अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एल्डा फाउंडेशन द्वारा महिला सम्मान एवं सर्वाइकल कैंसर जागरूकता के ऊपर एक कार्यक्रम का आयोजन
दिनांक 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एल्डा फाउंडेशन द्वारा महिला सम्मान एवं सर्वाइकल कैंसर जागरूकता के ऊपर एक कार्यक्रम का आयोजन शिरोज हैंगआउट एसिड अटैकर्स द्वारा संचालित में किया गया।
महिला दिवस के उपलक्ष में *संस्था द्वारा एसिड अटैकर्स के लिए एक प्रोजेक्टर का सहयोग किया गया*, जिससे कि आने वाले कार्यक्रमों में वह लोग इसका इस्तेमाल कर सके और उनका रोजगार सुचारू रूप से और चल सके।
कार्यक्रम में हर क्षेत्र की महिलाओं को सम्मानित किया गया 24 महिलाओं को उत्तर प्रदेश एवं विभिन्न राज्यों की महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डॉक्टर प्रतिभा सिंह द्वारा सर्वाइकल कैंसर पर चर्चा की गई।
संस्था की तरफ से अध्यक्ष डॉक्टर पूजा शाहीन उपाध्यक्ष विमला भसीन एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम में महाराष्ट्र की *डॉक्टर कैप्टन रितु बियानी को एवं दक्षिना सिंह हल्द्वानी से, डॉ ममता जोशी नैनीताल, से थमराही सेल्वी,कतर दोहा ,से सुरभि कतर दोहा*, से इन सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया।
*लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से गीता मुखर्जी ,जी ओम सिंह कुसुम वर्मा एवं सुजाता पॉल को नवाज़ा* गया।
उत्तर प्रदेश से *दिव्या शर्मा, प्रीति पांडे , अणिमा दवे, डॉ रंजना दुबे, डॉ क्षितिज ,ऋचा श्रीवास्तव, रंजन मिश्रा, नेहा तिवारी, मनीष तिवारी, सोनल ,मधुलिका मिश्रा, हर्ष लता साही, नम्रता पांडे अर्चना सिंह*, को विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के गिफ्ट पार्टनर दीपक बानी जी विशेष धन्यवाद सुजाता पॉल जी एवं संस्था के सभी सदस्यों को दिया जाता है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.