अस्पताल में सैकड़ो मरीजों एवं जरूरतमंदो को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाकर श्री रवीन्द्र मानव सेवा संस्थान कर रही है निस्वार्थ सेवाकार्य

सप्ताहिक निर्धारित दिन शनिवार या रविवार को हॉस्पिटल में होने वाले निशुल्क भोजन वितरण की श्रृंखला में आज 17/03/2024 को श्री रवीन्द्र मानव सेवा संस्थान द्वारा सैकड़ो जरूतमंद मरीजों एवं तीमारदारों को निशुल्क भोजन वितरण करते हुये संस्था की कोषाध्यक्ष श्रीमति मनोरमा मिश्रा एवं उनकी सुपुत्री कु० अमीषा मिश्रा सुपुत्र नितेश मिश्र एवं संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष रितेन्द्र नाथ मिश्रा जी ने निस्वार्थ भाव से जरुरतमंदो की सेवा के लिये समाज के हर वर्ग से निशुल्क भोजन वितरण में योगदान करने के निवेदन किया है उन्होंने कहा हम पिछले दो वर्षो किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में सैकड़ो जरूरतमंद मरीजों व तीमारदारों को हर शनिवार या रविवार को निशुल्क भोजन उपलब्ध करवा रहे क्योंकि अस्पताल में सच में लोग भूखे प्यासे रहने पर मजबूर है क्योंकि यहाँ वो लोग दूरदराज से अपने मरीज को लेकर आते है जो पैसे के अभाव के कारण या अच्छा इलाज ना मिल पाने के कारण यहाँ लखनऊ में सरकारी अस्पताल में आते है ऐ लोग अपने रोज के दिनचर्या में चाय नास्ता भोजन तक में कटौती कर यहाँ रहकर अपने मरीज का इलाज करवाते है समाजसेवी संस्था श्री रवीन्द्र मानव सेवा संस्थान ऐसे समय के मारे जरूरतमंदो को एक समय का निवाला उपलब्ध कराने के लिये पिछले दो वर्षो से प्रयासरत है पर इस कार्य में ना तो सरकारी मदद मिल रही है ना ही समाज के किसी भी वर्ग से यथाउचित सहयोग मिल रहा है

रितेन्द्र नाथ मिश्रा जी बताते है की वह अपने खुद की जमापूंजी से या अपनी खुद आर्निग से सेविंग से यह निशुल्क भोजन वितरण का कार्य पिछले दो वर्षो से करवा रहे है पर यह समय की विडंबना है कि हर व्यक्ति घर में दो अगरबत्ती और दो मिश्री के दाने से पूजाकर भगवान से लाखो करोड़ों के धन सम्पदा ऐशो आराम तो चाहता वो भी सिर्फ अपने व अपनों के लिये पर जिस समाज में जन्म लिया उसमे किसी जरूरतमंद की कोई दो पैसो से मदद तो दूर एक समय का भोजन तक उपलब्ध करवाने में कोई सहयोग नहीं करना चाहता है समाज में जरूरतमंद लोगो के प्रति ऎसी समाजिक अनदेखी से समाज का निरंतर गिरता स्तर आज किसी से छुपा नहीं रहा है अभी भी समय है चेत जाये ऐसा ना हो कि ईश्वर कि जरा सी अनदेखी आपको इन्ही किसी के बीच खड़ा होने पर मजबूर कर दे।तो आइये समय रहते अगर हम सब चाहे तो संगठित होकर बहुत से जरूरतमंदो की मदद कर समाज के प्रतिअपने हिस्से के सामजिक दायित्वों को पूरा कर सकने में उचित सहयोग करें व ऐसे अनेक कार्यों द्वारा समाज व नई पीढ़ी को पुण्यकारी राह पर खुद अकेले ना सही तो किसी ना किसी के साथ मिलकर समय के मारे जरूरतमंदो कि सच्ची सेवा कर सकने में योगदान कर एक सार्थक सन्देश दे सकते है आइये हमसब मिलकर सच्चे जरूरतमंदो कि मदद कर समाज को एक नई राह दिखाए। बस इतनी सोच के साथ संस्था श्री रवीन्द्र मानव सेवा संस्थान उन सभी जो लोग संस्था के नेक कार्यों में मदद कर रहे है या करने की सोच रहे है आप सभी नेक ह्रदय लोगो को सादर साधुवाद। निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य में सहयोग हेतु संस्था श्री रवीन्द्र मानव सेवा संस्थान से इन मोबाईल नंबर-8318434263, 9529525657 पर सम्पर्क अवश्य करें संस्था सभी शुभ अवसरो पर प्रियजनों एवं पूर्वजों की याद में अस्पताल में जरुरतमंदो को निशुल्क भोजन वितरण करवाती है आइये मिलकर निस्वार्थ भाव से सच्ची सेवा करें अपने साथ साथ पीढ़ियों को सुख शान्ति यश मान कीर्ति प्रदान करें। आज के दिन एक समय के निशुल्क भोजन वितरण में दस जरुरतमंदो के भोजन की व्यवस्था श्रीमान विशाल शर्मा केशरीखेड़ा द्वारा की गईं है एवं मार्च महीने में निशुल्क भोजन निर्माण हेतु एक गैस सिलेंडर का योगदान श्रीमान अभिमन्यु पाण्डेय अर्जुनगंज द्वारा की गईं है आप दोनों दान कर्ताओ का श्री रवीन्द्र मानव सेवा संस्थान परिवार द्वारा हृदय से सादर साधुवाद।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs