Blogs
What's New Trending
गोमती नगर स्थित *आध्यात्मिक केंद्र* पर *आईवेस फाउंडेशन* द्वारा “रक्षा सनातन धर्म की” कार्यक्रम के तहत प्रथम सेशन आयोजित किया गया कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य सनातन धर्म को तथा वैदिक संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाना रहा।
साथ ही संध्या समय अतरिक्त सेशन श्रीमदभागवदगीता पर आधरित सेशन “भक्ती वृक्ष” जिसका उद्देश्य मनुष्य की अध्यात्मिक कैसे हो पर आधारित रहा ।उक्त कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को सुबह एवं सायं दो बेला में निशुल्क संचलित होता है ।जिसमे सभी आगंतुकों हेतु प्रसाद की उचित व्यवस्था उपलब्ध रहती है।
Chat on Whatsapp
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.