आज़ाद लेखक कवि सभा उ. प्र. लखनऊ द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
आज़ाद लेखक कवि सभा उ. प्र. द्वारा दिनांक 8 मार्च 2024 को श्री गुरु तेग बहादुर भवन चंदर नगर आलमबाग लखनऊ में सांय 4 बजे से 7 बजे तक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें श्री गुरु नानक गर्ल्स कालेज की प्रिंसिपल श्रीमती मंजीत कौर मुख्य अतिथि, वक्ता श्रीमती रवनीत कौर और दशमेश पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सरबजीत कौर ने अपनी वक्तृता में महिलाओं को अपने अधिकारों प्रति सजग किया।
वडेरा सिस्टर्स एवं अमृत कीर्तन अकेडमी के गायन से प्रारंभ कार्यक्रम में सभी प्रस्तुतियां भाषण, नाटक, कविता, गीत गायन आदि महिलाओं द्वारा ही प्रस्तुत किए गये। हिंदी एवं पंजाबी व्यंग्यकार श्रीमती इंद्रजीत कौर और हिंदी लेखिका श्रीमती पूजा खत्री को उनकी नवप्रकाशित पुस्तकों हेतु एवं कार्यक्रम के प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। रविन्दर कौर गांधी ने सरबजीत सिंह बख्शीश के सहयोग से मंच संचालन किया। त्रिलोक सिंह बहल द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ प्रारंभ आयोजन के समापन पर देवेन्द्र पाल सिंह बग्गा महासचिव द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
आज़ाद लेखक कवि सभा के सभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह मोंगा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की शुरुआत कैसे हुई? सर्वप्रथम 1909 में सोशलिस्ट पार्टी द्वारा अमेरिका का राष्ट्रीय महिला दिवस, महिला कामगारों के 8 मार्च 1908 को न्युयॉर्क में अपने अधिकारों हेतु किये गए विशाल प्रदर्शन की याद में प्रारंभ हुआ था। उनकी मांग थी कि महिलाओं के काम के घंटे कम हों, तनख़्वाह अच्छी मिले और महिलाओं को वोट डालने का हक़ भी मिले। महिला दिवस को अंतरराष्ट्रीय बनाने का विचार सबसे पहले क्लारा ज़ेटकिन नाम की एक महिला के ज़हन में आया जिसके प्रयास से 1910 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्रदान कर दी। कार्यक्रम में कंवलजीत सिंह टोनी, मनमीत कौर, मनप्रीत कौ, सिमरजीत कौर आदि का सक्रिय सहयोग रहा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.