आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराते जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार

कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार के द्वारा जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू करने के उद्देश्य से बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती, अपर जिलाधिकारी भू अ प्रथम व द्वितीय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवम राजस्व, नगर मैजिस्ट्रेट, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, समस्त नगर निगम के जोनल अधिकारी, सभी ERO, LDA व अन्य विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज से मा0 भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आचार संहिता लागू कर दी गई है। सभी विभाग अपनी अपनी टीमो के साथ निकले और दिन रात अभियान चला कर जनपद में जितने भी चुनाव प्रचार सामग्री है, पोस्टर, बैनर व होर्डिंग सभी को तुरन्त हटवाने की प्रक्रिया शुरू करे। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि हमे सबसे ज़्यादा डेफोर्समेंट और इंफोर्समेंट पर ध्यान देना है।

 

ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जनपद में जो भी सरकारी योजनाओं और राजनैतिक दलों के होर्डिंग, बैनर, पोस्टर या वाल पेंटिंग है उसको तुरन्त हटवाया जाए। साथ ही पेट्रोल पम्पों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर जो सरकारी योजनाओं के होर्डिंग लगे है उनको भी 1-2 घण्टे का समय देकर तुरन्त हटवाया जाए। झंडे और बैनर की दुकानों के सम्बंध में निर्देश दिया गया कि ऐसी दुकानों के मालिक चुनाव सामग्री को अपनी दुकानों के अंदर रखे अगर कोई भी सामग्री बाहर दिखी तो इसे आचार संहिता का उलंघन माना जाएगा और कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

 

ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि परसो सुबह तक रात दिन अभियान चला कर सभी कार्यो को पूरा किया जाए। जिसके बाद जिलाधिकारी/ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी विभागों की टीमो को अभियान के लिए रवाना किया और निर्देश दिया कि किसी भी कार्य मे कोई शिथिलता नही बरती जानी चाहिए।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs