इलाहाबाद विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित “मतदाता जागरूकता” और “मेरा पहला वोट देश के लिये”

इलाहाबाद विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित “मतदाता जागरूकता” और “मेरा पहला वोट देश के लिये” अभियान में बोलते हुये अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. मनमोहन कृष्ण जी ने कहा हम सबको वोट डालने के साथ-साथ लोग वोट क्यों नहीं डालते इसके कारणों पर भी विचार करना चाहिए। उन्होंने थ्योरी ऑफ़ पोलिटिकल रोमांस, थ्योरी ऑफ़ पोलिटिकल च्वाइस और वोटर पैराडॉक्स थ्योरी के माध्यम से कम वोट पड़ने के कारणों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कई बार वोटर को लगता है कि मेरे मत का प्रभाव नहीं है। जिसे हम वोट दे रहें हैं हम उसे ठीक से जानते नहीं हैं।पर वोटर का मत अमूल्य है। वोटर को सुविचारित तरीक़े से मतदान करना चाहिये।प्रो. धनंजय यादव ने कहा कि ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें चुनाव की प्रक्रिया में पूरे उत्साह से भाग लेना चाहिये।

 

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार गर्ग जी ने कहा कि हमें स्वयं वोट देने के साथ अन्यों को भी मतदान के लिये प्रेरित करना चाहिये।कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मनीष कुमार गौतम जी ने किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs