एम०एम०आई०टी० महराजगंज , लखनऊ में डिजिकोडर्स टेक्नालॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन
संस्था एम०एम०आई०टी० महराजगंज में लखनऊ की कम्पनी डिजिकोडर्स टेक्नालॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी० के रात्र – 2023-24 में अध्ययनरत अन्तिम वर्ष के छात्र/छात्राओं हेतु कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया। साक्षात्कार हेतु अन्तिम रूप से कुल 17 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया जिसमें 04 छात्र / छात्राओं का चयन हुआ।
उनके नाम क्रमशः गौरव गुप्ता, आर्या मिश्रा जिशान अली एवं अनूप कुमार गौंड है। कम्पनी इन छात्र / छात्राओं को 03 माह का प्रशिक्षण देने के बाद औसत रू 2.4 लाख का पैकेज प्रतिवर्ष सेवायोजित करेगी। इस अवसर पर संस्था कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री आर०पी०मौर्या ने छात्र / छात्राओं को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाये दी हैं
इस कैम्पस ड्राइव के साथ-साथ प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों हेतु वेव डिजाइनिंग एवं कैरियर कार्यशाला का आयोजन भी किया गया इस अवसर पर कम्पनी के प्रोजक्ट मैनेजर हिमांशु कश्यप ट्रेनिगं हेड श्री गोपाल सिंह एवं एडमिन हेड दिव्यांशु तिवारी उपस्थित रहे । संस्था नोडल प्रधानाचार्य श्री दिनेश जी ने आश्वासन दिया कि भविष्य में और भी प्लेसमेण्ट ड्राईव कराये जाएंगे।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन संस्था के टी०पी०ओ० श्री सुशील कुमार प्रवक्ता कम्प्यूटर एवं सहायक टी०पी०ओ० श्री सउदुल हसन द्वारा किया गया। संस्था के अन्य स्टाफ श्री देश दीपक सिंह श्री संजीव कुमार कुशवाहा, श्री बृन्दाबन राय श्री सूर्य प्रताप यादव श्री सत्यम त्रिपाठी श्री विनायक श्री मनीष कुमार वर्मा सुश्री महिमा गुप्ता सुश्री नीरज देवी श्री सम्पूर्णनन्द तिवारी श्री जय प्रकाश सिंह एवं श्री राम सरीख विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.