गुल फाउंडेशन द्वारा रमजान पर रमजान किट का वितरण

हर साल की भांति इस बार भी गुल फाउंडेशन रमजान पर रमजान किट का वितरण करने जा रही है। जिसमें एक महीने का राशन खाद्य सामग्री उन गरीबों जरूरतमंदों को दी जाती है जिनके लिए दो वक्त का खाना जुटा पाना भी बहुत मुश्किल का काम होता है ऐसे परिवारों को हम ढूंढते हैं तलाश करते हैं फिर उन चुनिंदा परिवारों को हर रमजान पर रमजान किट के रूप में खाद्य सामग्री का वितरण करते हैं। इस रमजान हम 200 परिवारों को रमजान किट का वितरण कर रहे हैं इस रमजान किट को हम अलग-अलग तारीख को अलग-अलग जगह पर वितरण करेंगे फाउंडेशन लगातार कई वर्षों से हर फेस्टिवल को बड़े ही धूमधाम से मनाता है चाहे होली हो दिवाली हो हम उनका गरीबों जरूरतमंदों का ध्यान रखते हुए खाद्य सामग्री का वितरण करते आए हैं जो लोग त्यौहार को अपने घरो में धूमधाम से नहीं मना पाते गुल फाउंडेशन की यह कोशिश रहती है कि घर में हर त्यौहार का रंग दुगना हो और हर चेहरे पर खुशियां आए इस बार रमजान किट का पहला वितरण हम अपने कार्यालय से शुरू किया था गोमती नगर उजरियांव से दूसरा खुर्रम नगर में हुआ था।

आज हमने पुराने लखनऊ में 80 90 गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया जिसमें हमारी टीम सीमा, जोया,और मैं खुद अध्यक्ष गुलेराना सहित मौजूद रही

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs