चैती महोत्सव के समापन पर गीतों व नृत्य में उभरी श्री राम की महिमा
लखनऊ , 18 अप्रैल 2024। तुलसी शोध संस्थान उत्तर प्रदेश अंतर्गत श्री राम लीला समिति ऐशबाग के तत्वावधान में तुलसी रंगमंच श्री राम लीला परिसर में चल रहे 10 दिवसीय भारतीय नववर्ष एवं चैती महोत्सव-2024 का आज भगवान श्री राम की महिमा से ओतप्रोत गीतों व नृत्य की प्रस्तुतियों संग समापन हो गया।
संगीत से सजे कार्यकम में पं. आदित्य द्विवेदी द्वारा लिखित और सतेन्द्र आर्या के गाए गीतों मर्यादा में राम बंधा था, राम द्वादस कलाओं के भण्डार हैं और मैं भारत बोल रहा हूं पर सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र छात्राओं ने भावपूर्ण अभिनय नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों के सम्मुख मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के व्यक्तिव और महिमा को रेखांकित किया।
श्री राम की भक्ति से परिपूर्ण इस प्रस्तुति के उपरान्त कलाश्री अमृत सिन्हा के नृत्य निर्देशन में कोपल सिन्हा, ऐशा किमोठी, प्रियांशी चौधरी, ईशा, वान्या, दिक्क्षीता, अनन्या, सरगम, सैअंशी, मयिसा, श्रेयांशी, मयरा और अमृत ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर भगवान श्री राम के बाल रूप से लेकर वीर पुरूष तक की गाथा को भावाभिनय द्वारा प्रकट किया।
मन को मोह लेने वाली इस कार्यक्रम के पश्चात ध्वनि फाउण्डेशन के कलाकारों ने रिचा तिवारी के नृत्य निर्देशन में कृष्ण और राम वन्दना पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर भास्कर बोस के निर्देशन में मंचित नाटक छलिया कृष्ण ने दर्शकों को भगवान श्री कृष्ण की भक्ति के सागर में आकन्ठ डुबोया।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.