जिलाधिकारी द्वारा अब्दुल कलाम आजाद सभागार कलेक्ट्रेट में नियमित टीकाकरण के संदर्भ में सभी धर्म के धर्मगुरु का विचार गोष्ठी का आयोजन

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा एस ऍम नेट यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से आज जिलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार द्वारा अब्दुल कलाम आजाद सभागार कलेक्ट्रेट में नियमित टीकाकरण के संदर्भ में सभी धर्म के धर्मगुरु का अभिमुखीकरण/ विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिलाधिकारी द्वारा बच्चो तथा गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई तथा किस तरीके से सभी धर्मगुरु की प्रेरणा से समुदाय में बदलाव लाया जा सकता है इस बारे में बताया गया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों के टीकाकरण की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की गई तथा उनके द्वारा हर एक बच्चे को महत्वपूर्ण बताते हुए जो परिवार अपने बच्चों का टीकाकरण नही कराते हैं उन्हें हर जरूरी माध्यम से प्रेरित करने की अपील की गई।

 

उक्त के बाद मौलाना सैयद कल्बे जवाद द्वारा बताया गया इस्लाम में सेहत का कितना महत्व है और किस प्रकार अभिभावक अपने बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान देने के लिए ओबलाइजड है। मौलाना सुफियान निज़ामी तथा मौलाना मोहम्मद मुस्ताक के द्वारा सुझाव दिया गया सोशल मीडिया तथा धार्मिक स्थलों पर पोस्टर बैनर या पैम्फलेट के माध्यम से हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य एवं टीकाकरण के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

 

फादर संदीप कुमार द्वारा संदेश दिया गया कोई धर्म स्वास्थ्य से बड़ा नहीं होता अपने और अपने बच्चो के स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी अहम जिम्मेदारी है। वही भिक्षु प्रज्ञासार द्वारा टीकाकरण को किस प्रकार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक समुदाय में पहुंचा जा सके इस बारे में प्रेरणा दी। उक्त के बाद डा रमा जैन ने उनके द्वारा समय-समय पर गर्भवती महिलाओं तथा छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के लिए किए गए काम पर चर्चा की तथा वैक्सीनेशन करने के लाभ और समुदाय में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता फैलाने की बात की गई।

 

उक्त के बाद बैठक में स्वास्थ्य विभाग तथा एस ऍम नेट यूनिसेफ द्वारा विभिन्न बीमारियां जैसे पीलिया , पोलियो , टीवी , गला घोटू, काली खांसी टिटनेस , निमोनिया , दिमागी बुखार , खसरा , रूबेला , डायरिया एवं हिमोफिलस इन्फ्लूएंजाटाइप – बी जैसी जानलेवा बीमारियों की रोकथाम व उनसे बचाव के टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही टीकाकरण प्रतिरोध परिवार को टीकाकरण के लिए कैसे प्रेरित किया जाए इसके बारे में भी जानकारी दी गई । गोष्ठी के अंत में सभी धर्म गुरुओं द्वारा टीकाकरण का पूर्ण समर्थन किया गया तथा समाज को समझने में पूरी सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

 

गोष्ठी के अंत में जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी धर्मो के धर्मगुरुओ को आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने बताया की उपस्थित सभी लोग स्वय भी और अपने परिचितों को अपना नाम मतदाता सूची में देखने के लिए प्रेरित करे। https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर जाकर आप अपना नाम मतदाता सूची में देख सकते है साथ ही साथ आप को आप के पोलिंग सेंटर और बूथ की जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी। उक्त के साथ ही जिन लोगो के नाम अभी भी मतदाता सूची में नहीं है वह लोग ऑनलाइन ही फार्म 6 के द्वारा अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवेदन भी कर सकते है। जिलाधिकारी द्वारा सभी से अपील की गई के आगामी मतदान में अधिक अधिक मतदान करके जनपद के पोलिंग प्रतिशत को बढ़ाने में सहयोग प्रदान करे।

 

गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, रीजनल कोऑर्डिनेटर एस ऍम नेट यूनिसेफ, जिला मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर एस ऍम नेट यूनिसेफ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, अर्बन कोऑर्डिनेटर हेल्थ, एस ऍम ओ, डब्लू एच ओ , मौलाना सैयद कल्बे जवाद , मौलाना सुफियान निज़ामी , मौलाना मोहम्मद मुस्ताक, पं हरी प्रसाद मिश्रा , फादर संदीप कुमार , डा रमा जैन , भिक्षु प्रज्ञासार तथा अन्य विशेष धार्मिक गुरुओं ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs