जेसीआई लखनऊ एलीट ने निराला नगर में आयोजित किया रक्तदान शिविर

जेसीआई लखनऊ एलीट द्वारा रक्तदान शिविर रविवार को निराला नगर में आयोजित किया गया। इसके माध्यम से लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया गया।

 

इस अवसर पर जेसीआई एलीट के सचिव अंकित अग्रवाल ने बताया कि आयोजित कैंप के दौरान 52 लोगों ने रक्तदान किया। कैंप में जेसीआई एलीट के अध्यक्ष प्रतुल टण्डन ने बताया कि रक्तदान महादान है और इससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह पर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें जितनी रक्त की आवश्यकता है, उतनी मात्रा में लोग रक्तदान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि निश्चित रूप से रक्तदान करें तथा लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष अतुल अग्रवाल ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर लखनऊ नर्सिंग होम एसोसिएशन के ब्लड बैंक से रक्त प्राप्त किया जा सकता है लेकिन इसके अनुपात में यहां ब्लड डोनेट भी करें और लोगों को इसके लिए प्रेरित करें। कैंप में प्रशांत अग्रवाल, हरीश वरनजानी, यश अग्रवाल, अंकएश अग्रवाल आदि मौजूद थे। इस मौके पर सुनील बंसल, नितिन कोहली, तनु अग्रवाल, निधि टण्डन, अंकित अग्रवाल, सुगम टण्डन सहित अन्य ने रक्तदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध डॉक्टर अनूप अग्रवाल ने किया।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs