डी.आर.एम., उत्तर रेलवे, लखनऊ एवं गैर- किराया राजस्व वेंडर्स के मध्य समन्वय बैठक का आयोजन

यात्री यातायात की सुविधा के साथ ही मंडल अपने व्यापारियों के हितों एवं लाभों को ध्यान मे रहते हुए समय-समय पर अनेक गतिविधियों का आयोजन करता रहता है इसी क्रम मे आज दिनांक 24.04.2024 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल कार्यालय के सभागार मे एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य गैर-किराया राजस्व (Non-fare revenue) और नई अभिनव गैर-किराया राजस्व विचार योजना (NINFRIS – New, Innovative Non-Fare Revenue Ideas Scheme) के संबंध में वेंडर्स के साथ विचार-विमर्श करना था।

 

आज की इस बैठक में 18 वेंडर्स सम्मिलित हुए, इस महत्वपूर्ण बैठक में वेंडर्स ने अपने प्रस्तावों और नवाचारों को साझा किया, जोकि मण्डल के राजस्व वृद्धि में मददगार हो सकते हैं। बैठक में, मण्डल रेल प्रबंधक श्री एस. एम. शर्मा ने लखनऊ मण्डल द्वारा पिछले वर्षों में की गई गैर-किराया राजस्व की उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी साझा की, और यह अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2022-2023 की तुलना मे गत वित्तीय वर्ष 2023-2024 मे मण्डल द्वारा गैर- किराया राजस्व मे लगभग दोगुनी आय अर्जित की जोकि रुपए 6.47 करोड़ रही । उन्होंने इस बैठक मे मण्डल के विभिन्न माध्यमों, जैसे कि रेल ओवर ब्रिज, रेल अंडर पास, लिफ्ट, स्वचालित सीढ़ियां, रेल गाड़ियों पर विनाइल रैपिंग के माध्यम से व्यापार को बढ़ाने का सुझाव भी दिया।

 

मण्डल रेल प्रबंधक ने बताया, “आज की इस बैठक में हमने गैर-किराया राजस्व और नई, अभिनव गैर-किराया राजस्व विचार योजना के बारे में वेंडर्स के साथ विचार-विमर्श किया और उनके प्रस्तावों को ध्यानपूर्वक सुना साथ ही इस बात का अश्वासन भी दिया कि हमारे सम्मानित वेंडरों को मण्डल के सभी विभागों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। मण्डल वेंडर्स के सहयोग और सुझावों के माध्यम से रेलवे के राजस्व में वृद्धि करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इस बैठक में विभिन्न विभागों के शाखाध्यक्ष, अधिकारी व अन्य रेल कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs