थाना हसनगंज की व्यापार मंडल एवम नागरिक सुरक्षा संगठन के साथ पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

थाना हसनगंज डालीगंज में आने वाले होली एवम रमजान त्योहारों पर अमन शांति सुरक्षा हेतु पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। थाना/कोतवाली प्रभारी बृजेश सिंह जी की अध्यक्षता मे सहप्रभारी निरीक्षक प्रमोद पांडे,संतोष कुमार,भदौरिया जी,ओमप्रकाश यादव सहित समस्त हसनगंज थाना प्रशासन उपस्थित रहा। थाना हसनगंज प्रभारी ने बाजार एवम चिन्हित स्थनों पर पुलिस गस्त बड़ाने हुड़दंगियों के साथ सक्ति बरतने की बात कही। डालीगंज हसनगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने थाना हसनगंज पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारियों की सुरक्षा एवम विश्वास बनाने के किए जा रहे प्रयास हेतु आभार व्यक्त करतें हुए कहा की छेत्र डालीगंज हसनगंज में सभी त्योहार शांति पूर्वक मनाए जातें रहे है। त्यौहार में भीड़ की वजह से व्यापारियों के चालान न किए जाय की अपील भी की । वरिष्ठ महामंत्री पवन तलवार,रवि गुप्ता ने बाजार में सुरक्षित आवागमन हेतु विचार रखे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामप्रकाश गुप्ता रामू,राजू वर्मा,सोनू जयसवाल,वीर कुमार जैन,मुकेश ककड़ सुशील सोनी,अतुल वोहरा,सरदार मनप्रीत, आयुष गुप्ता,राहुल गुप्ता,सुमित जैसवाल, अकलंक जैन, अकरम,असलम,जावेद सिद्दकी, हसनगंज इक्का स्टैंड बाजार अध्यक्ष मो वसीम महामंत्री विनोद शर्मा सहित सभी ने बारी बारी से अपने सुझाव साझा किए। डालीगंज ज्वेलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष राम प्रकाश गुप्ता महामंत्री पवन जैन,आलोक वर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था हेतु व्यारियो से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की।हम एक है का संकल्प सिविल डिफेंस के कैफ़ी,रवि,आदर्श वर्मा, सरदार महेंद्र सिंह,विष्णु तिवारी द्वारा सभी को दिलाया गया। बैठक में डालीगंज व्यापार मंडल वरिष्ठ महामंत्री राकेश अग्रवाल,कोषाध्यक्ष यसराज जैसवाल,संजय कसेरा,पारस जैन,अनुज अग्रवाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs