दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर के महिला विकास संगठन द्वारा आयोजित महिला उद्यमी संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ

कार्यक्रम में अतिथि शहर की प्रसिद्ध महिला उद्यमी रंगरेजा रिटोरेंट की संचालिका एवमअन्य अतिथि संगीता पांडेय,पैकेजिंग वायसाय, से उपस्थित थी।कार्यक्रम की संरक्षक, कुलपति प्रो पूनम टंडन और कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रो नंदिता आई पी सिंह,और सचिव प्रो सुनीता मुर्मू थी।कार्यक्रम का उद्देश महिला सशक्तिकरण में महिला उद्यमी का विशेष महत्व और समाज में उनका समावेश को बढ़ावा देना था।

महिला उद्यमी सुप्रिया द्विवेदी ने कहा, “महिलाओं का उद्यम और साहस हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण है। उन्हें समर्थ बनाने के लिए समाज को महिलाओं के साथ मिलकर काम करना चाहिए।”

अन्य महिला उद्यमी संगीता पांडे ने भी अपने अनुभव साझा किया और कहा, “महिलाओं को स्वतंत्रता और समर्थन मिलने पर वे किसी भी क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकती हैं।”

 

इस संवाद ने महिलाओं को उनके उद्यम और साहस को साझा करने का मंच प्रदान किया।कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजिका डा प्रतिमा जायसवाल ने किया कार्यक्रम के अंत में छात्र छात्राओं ने बड़े संख्या में सहभागिता की महिला उद्यमियों ने सभी उपस्थित लोगों का उद्यमिता से जुड़े हुए चुनौतियों पर और उनके अनुभव से जुड़े सवाल किए।कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की वरिष्ठ प्रोफेसर, प्रो संगीता पांडेय,प्रो शिक्षा सिंह,प्रो शिखा सिंह,प्रो गौरहरि बहेरा, प्रो वीना बत्रा और अन्य सहायक आचार्य डा रंजनलता, डा सुनैना, डा अरुंधति, डा स्मिता, डा नुपुर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs