दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रोवर्स एवं रेंजर्स के पदाधिकारियों की एक महत्त्वपूर्ण बैठक कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित

*सभी महाविद्यालयों में हो रोवर्स-रेंजर्स का गठन: कुलपति प्रो पूनम टंडन*

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रोवर्स एवं रेंजर्स के पदाधिकारियों की एक महत्त्वपूर्ण बैठक कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

 

बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि समस्त सम्बद्ध महाविद्यालयों द्वारा अप्रैल माह तक रोवर्स एवं रेंजर्स दलों का गठन, पंजीकरण तथा नवीनीकरण अनिवार्य रूप से कर लिया जाए। एनईपी 2020 के दृष्टिगत रोवर्स एवं रेंजर्स में दो क्रेडिट कोकरिकुलर एक्टिविटी के रूप में प्रवेश एवं निपुण प्रशिक्षण शामिल है, जिसे महाविद्यालयों द्वारा आयोजित किया जाए। नवंबर माह में बेसिक तथा एडवांस कोर्स भी आयोजित किया जाएगा। कुलपति ने रोवर्स-रेंजर्स नियमावली के अंतर्गत जिला कार्यकारिणियों एवं काउंसिल का गठन करने तथा नियमावली को नए सिरे से प्रकाशित कर सभी महाविद्यालयों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही आगामी बैठक में बजट बनाकर प्रस्तुत करने को कहा। इस अवसर पर कुलपति द्वारा समस्त पदाधिकारियों को अधिकार पत्र भी प्रदान किया गया।

 

कोऑर्डिनेटर रोवर्स/रेंजर्स प्रो. विनय कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय को अब जिला संस्था का दर्जा दे दिया गया है और भारत स्काउट गाइड द्वारा सभी पदाधिकारियों का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

बैठक में जिला मुख्य आयुक्त तथा अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. कीर्ति पांडेय, जिला आयुक्त रोवर्स तथा प्राचार्य बीआरडी पीजी कॉलेज देवरिया प्रो. शरत चंद्र मिश्र, जिला आयुक्त रेंजर्स तथा प्राचार्य उदित नारायण पीजी कॉलेज पडरौना प्रो. ममता मणि त्रिपाठी, पदेन सचिव रोवर्स/रेंजर्स तथा कुलसचिव प्रो. शांतनु रस्तोगी, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त श्री नौशाद अली उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs