दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की नवीनीकृत वेबसाइट एवं प्रवेश तथा नियुक्ति पोर्टलों का लोकार्पण
‘ किसी भी संस्थान की वेबसाइट भवन के उस आगंतुक कक्ष की तरह होती है जिसमें प्रवेश करते ही उस घर में रहने वालों के सौंदर्य बोध, रुचियों और अन्य विशेषताओं का पता चल जाता है । विश्वविद्यालयों की भी वेबसाइट ऐसी ही होनी चाहिए जो उस विश्वविद्यालय की विशिष्टताओं को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करे तथा उपयोगकर्ताओं को सुगमतापूर्वक सभी सूचनाएं उपलब्ध करा सके। ‘
यह उद्गार माननीय कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की नवीनीकृत वेबसाइट एवं प्रवेश तथा नियुक्ति पोर्टलों के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किए।
उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में सामाजिक सहयोग से प्रारंभ की जा रही योजनाओं की विशेष सराहना करते हुए कहा कि परिसर और नागरिक समाज एक दूसरे के प्रति जितना निकट भाव विकसित होगा, दोनों को उतना ही लाभ होगा।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि विश्वविद्यालय अकादमिक प्रगति, उत्कृष्ट शोध और नवाचार के अपने प्रयासों से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट ख्याति अर्जित करते हुए नई ऊंचाइयां छुएगा।
इस अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने नैक मूल्यांकन में ए प्लस प्लस श्रेणी प्राप्त करने के बाद क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग तथा एससीआई मैगो इंस्टीट्यूशंस रैंकिंग में 190वीं समग्र रैंक हासिल करने तथा पिछले दिनों पीएम उषा योजना के अंतर्गत 100 करोड़ रुपये के अनुदान हेतु चयनित होने जैसी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा अनुदान का उपयोग रिसर्च इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने तथा ओपन डिस्टेंस लर्निंग ऑनलाइन, डिजिटल शिक्षा के लिए बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए किया जाएगा, जिससे सामाजिक रूप से वंचित समुदायों के लिए उच्च शिक्षा के अवसर सुनिश्चित होंगे।
प्रो टंडन ने परिसर में नागरिक समाज के सहयोग से आधारभूत संरचनाओं के विकास एवं जीर्णोद्धार के लिए की जा रही पहल और उसकी उपलब्धियों को विस्तार से बताते हुए कहा कि इससे समाज और परिसर के संबंध सघन हुए हैं।
उन्होंने कहा कि नवीनीकृत वेबसाइट तथा प्रवेश और नियुक्ति पोर्टलों को विद्यार्थियों सहित सभी स्टेक होल्डर्स की सुविधाओं के दृष्टिगत और अधिक सूचना सम्पन्न बनाया गया है तथा इसे सिंगल एंट्री एंड मल्टीपल कंपाइलिंग पैटर्न के आधार पर विकसित किया गया है।
इस अवसर पर कुलाधिपति के प्रमुख सचिव डा सुधीर बोबड़े, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री एम के अग्रवाल, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो शांतनु रस्तोगी, वित्त अधिकारी श्री संत प्रकाश सिंह, डीएसडब्ल्यू प्रो अनुभूति दुबे, निदेशक (आरएसी) प्रो राजर्षि गौड़, निदेशक (प्रवेश) प्रो हर्ष कुमार सिन्हा तथा वेबसाइट इंचार्ज डा अम्बरीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.