पिंक शक्ति अवार्ड्स का भव्य आयोजन
.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर सोशल स्टार्टअप पिंक शक्ति, टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग और नवाचार इन्क्यूबेशन सेंटर संयुक्त सहयोग से शीरोज़ कैफ़े में पिंक शक्ति अवार्ड्स का भव्य आयोजन किया गया । शक्ति वंदन के उपलक्ष्य में हुए इस आयोजन में उत्तर प्रदेश कि सफल महिला उद्यमियों, साथ ही उभरती हुई महिला उद्यमियों, शैक्षणिक संस्थानों की विदुषी अध्यापिकाओं एवं मेधावी छात्राओं के साथ विभिन्न क्षेत्रों में अपना एक ऊँचा मक़ाम बना चुकी महिलाओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डेटा और क्राइम डाटा एनालिटिक्स पर आधारित अवार्ड विनिंग विमेन सेफ्टी ऐप ‘पिंक शक्ति’ का भी भव्य उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल उपस्थित रहीं. विशिष्ट अतिथियों में लखनऊ स्मार्ट सिटी के CEO श्री इंदरजीत सिंह, महिला कल्याण विभाग की संयुक्त निदेशक श्रीमती आकांक्षा अग्रवाल जी, एहसास फाउंडेशन की संस्थापक श्री सिंह जी, भाजपा से श्रीमती अपर्णा यादव एवं शबनम पाण्डेय, पधारे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने ने पिंक शक्ति ऐप की संस्थापिका सुश्री स्निग्धा तथा पिंक शक्ति टीम की सराहना करते हुए आगामी योजनाओं के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। सभी विशिष्ट अतिथियों ने भी उनके इस अनूठे प्रसास कि प्रशंसा की
इस अवसर पर उभरती कवियत्री श्रद्धा शौर्य ने महिला सशक्तिकरण पर आधारित अपनी ओजस्वी कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.
कार्यक्रम में FOAP की प्रिंसिपल एवं DEAN डॉ वंदना सहगल, HOD ऋतू गुलाटी PROF गौरव सिंह, श्री हिमांशु शर्मा भी उपस्थित रहे.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.