प्राचीन पथवारी मंदिर कलाल खैरिया में श्रीराम कथा एवं श्रीमद भागवत कथा का आयोजन
आगरा फतेहाबाद रोड स्थिति कलाल खेरिया के पथवारी मंदिर पर श्री राम कथा एवं श्रीमद भागवत कथा के उपलक्ष्य में विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया
जिसमे 251 कलश कन्याये व भक्तो का सैलाब उमडा
संकल्प मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने बताया कथा का आयोजन सभी ग्राम वासियो के सहयोग से किया जा रहा है श्री राम कथा एवं श्रीमद भागवत कथा नवरात्रि के नौ दिन तक चलेगी दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक श्री राम कथा राम कथा प्रवक्ता बाबा प्रेमगिरी हरिओम बाबा के मुख़ारबिंद से सुनाई जाएगी
एवं 3 बजे से 5 बजे तक श्रीमद भागवत कथा भागवत प्रवक्ता नीलम शास्त्री जी के मुख़ारबिंद से सुनाई जाएगी
आयोजन में उपस्थित राम भरोसी, उमेन्द्र राजपूत,नाथूराम, राजन सिंह,जलसिंह, श्री बाबू,गीतम सिंह, अशोक कुमार, विनोद, योगेश,भूपाल संतोष सिंह, हरिमोहन,युवराज भुवनेश एवं सभी भक्तगण उपस्थित रहे |
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.