बुंदेलखंड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान झांसी में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम “उत्सव 2k24” का आयोजन
बुंदेलखंड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान, झांसी में दिनांक 15/04/2024 एवं 16/04/2024 को प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम “उत्सव 2k24” का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं संस्थान के निदेशक प्रो0 दीपेंद्र सिंह, प्रो0 अनिल कुमार सोलंकी, अध्यक्ष छात्र क्रियाकलाप परिषद, डॉ0 नरेंद्र कुमार, प्रभारी अधिकारी सांस्कृतिक उप-परिषद द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया | इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो0 दीपेंद्र सिंह ने कहा संस्थान नित नई-नई ऊंचाइयों को छू रहा है, एवं यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। | उन्होंने विश्वास दिलाया कि संस्थान के विकास के लिए शासकीय एवं प्रशासकीय स्तर पर हमेशा संसाधनों की उपलब्धतता रहेगी | उन्होंने समस्त छात्र-छात्रओं को पठन-पठान के अतिरिक्त पाठ्येतर गतिविधियां जैसे कि खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ललित कला इत्यादि में भाग लेने के भी लिए प्रोत्साहित किया, इसी क्रम में उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से छात्र-छात्रओं के व्यक्तित्व में निखार आता है |
इस मौके पर प्रभारी अधिकारी सांस्कृतिक उप-परिषद डॉ0 नरेंद्र कुमार ने सभी का अपनी ओर से स्वागत करते हुए छात्रों को समग्र विकास हेतु प्रोत्साहित किया | उन्होंने कहा कि आज के छात्र कल देश का भविष्य हैं, अतः उन्हें हमेशा सजग और जागरूक रहना चाहिए | उन्होंने छात्रों के द्वारा की गई प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्होंने बताया कि संस्थान के छात्र सदैव अनुशासन एवं शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहे हैं |
कार्यक्रम का आरंभ छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर हुआ | इसके पश्चात वाणी गुप्ता और रिया द्वारा एक युगल नृत्य की प्रस्तुति की गई | एकल नृत्य में जानवी शर्मा ने अपना परचम लहराया | इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए एकल गायन में यश कुशवाहा और युगल गायन में ख्याति और यश ने भी दर्शकों का मन मोह लिया | प्रथम वर्ष के छात्रों के एक समूह ने नृत्य की प्रस्तुति दी एवं चित्रांश द्विवेदी ने एकल नृत्य की प्रस्तुति दी | यश प्रताप सिंह, दिव्यांश विमल, स्नेहा अग्रवाल, यशस्वी , भावेश, हर्ष प्रताप सिंह एवं अंजलि उपाध्याय की प्रस्तुतियां भी काफी मनमोहक रही। इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए छात्र एवं छात्राओं ने नाटक प्रसंग के माध्यम से हमारे समाज में रिश्तो के बदलते प्रवाह को दर्शाया और सन्देश दिया कि हमें नहीं संजो कर रखना चाहिए | इसी प्रकार की कलात्मक प्रस्तुतियों का सिलसिला दो दिवसों तक जारी रहा, जिसमें हास्य व्यंग और कविताएं से सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार कर दूर करने की प्रेणना दी | भारत में महिला सशक्तिकरण को दर्शाते हुए नाटक की प्रस्तुति की गई, जिसके मंचन के पश्चात संपूर्ण कार्यक्रम स्थल तालियों से गूंज गया | उत्सव 2k24 में कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों को तैयार करने में प्रांज्य पाराशर, सौम्या तिवारी, दिव्यांश खरे, सूर्यांश रूहल, साक्षी सिंह, प्रीति, राज, यश आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया | कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो0 डी0सी0 दुबकरया, प्रो0 यशपाल सिंह, प्रो0 दीपक नगरिया, प्रो0 डी0 के0 श्रीवास्तव, डॉ0 आर0 एन0 वर्मा, डॉ0 सुदीप यादव, डॉ0 टी0 पी0 सिंह, इं0 शशांक गुप्ता आदि संकाय सदस्य, स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित उपस्थित रहे| प्रो0 अनिल कुमार सोलंकी, अध्यक्ष छात्र क्रियाकलाप ने छात्रों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया | कार्यक्रम के समन्वयक एवं प्रभारी अधिकारी सांस्कृतिक उप-परिषद डॉ0 नरेंद्र कुमार ने प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत करने में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया | कार्यक्रम के अंत में डॉ0 नरेंद्र कुमार ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया |
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.