भलुअनी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
भलुअनी, देवरिया । पिछले एक वर्ष से प्रत्येक मंगलवार को वर्मा परिवार द्वारा सुंदरकांड का पाठ कराने वाले नगर पंचायत भलुअनी निवासी सर्राफा व्यवसायी भरत वर्मा के आवास पर मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव भजन कीर्तन के साथ धुमधाम से मनाया गया । हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान चालीसा, सुंदरकाण्ड पाठ, विष्णुसहस्त्रनाम, रामनाम संकिर्तन का पाठ हुआ। छप्पन प्रकार के ब्यंजन से हनुमान जी को भोग लगा कर आरती की गई उसके बाद प्रसाद वितरण कर भण्डारा कराया गया, महिलाएं मंगल गीत गाकर झुम उठी, सभी भक्तों ने विश्व के लिए मंगल कामना की । भरत वर्मा ने वैदिक मन्त्रोच्चार द्वारा विधि विधान से हनुमान जी का पूजन अर्चन करते हुये कहा कि हनुमान जी अपनी भक्ति, बल, बुद्धि से चारो युगो में पूजनीय बने हैं और हनुमान जी में हर तरह के कष्ट, ताप को दूर करने की क्षमता है वह अपने सच्चे भक्तो की हर मुश्किल घड़ी में रक्षा करते हैं बुद्धि, बल, यश, धैर्य, निर्भयता, स्वास्थ्य, चेतना यह सब हनुमान जी को याद करने से प्राप्त किया जा सकता है । आज मंगलवार के दिन हनुमान जन्मोत्सव पड़ने से इसका महत्व कई गुना अधिक बढ़ गया है क्योंकि हनुमान जी मंगलवार के दिन ही जन्मे थे । इस अवसर पर रामजी वर्मा, लक्ष्मण वर्मा, शत्रुघ्न वर्मा, बलराम वर्मा, परशुराम वर्मा, रंजीत वर्मा, देवेंद्र सिंह, नागेश्वर वर्मा, संजय वर्मा, पुन्नन यादव, सन्तोष मद्धेशिया वैश्य, शिब्लू पाठक, सत्यम वर्मा, अमित वर्मा, विकास जायसवाल, शिवम वर्मा, सुंदरम वर्मा, शुभम वर्मा, किशन यादव, आयुष वर्मा व बच्चों महिलाओं सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.