भारतीय दोसर वैश्य महासमिति का होली मिलन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न
भारतीय दोसर वैश्य महासमिति के तत्वावधान में लखनऊ स्थित गांधी भवन में राष्ट्रीय अधिवेशन की तरह ही सायं 5 बजे स्वादिष्ट चाट एवं ठण्डाई के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति में गणेश वंदना के साथ होली मिलन एवं सम्मान समारोह, विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरक्षा विभाग,मा अवधेश गुप्ता जी की अध्यक्षता में शुरू किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि लखनऊ की मेयरश्रीमती सुषमा खर्कवाल और माननीय कैबिनेट मंत्री एवं माननीय पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्या जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां लक्ष्मी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर ईश वंदना द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम को गौरवान्वित कर रहे मुख्य अतिथि माननीया कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या , माननीया मेयर लखनऊ श्रीमती सुषमा खर्कवाल ,एवं अति विशिष्ट अतिथि,पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता मा बनवारी लाल कंछल,व्यापारी कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मा.मनीष गुप्ता,संयोजक प्रदेश प्रचार सामग्री भाजपा मा.गिरजा शंकर गुप्ता,डॉ धनंजय गुप्ता पूर्व अध्यक्ष मा. शिक्षा सेवा चयन आयोग,डॉ पंकज गुप्ता सोनीपत हरियाणा , विशिष्ट अतिथि रजनीश गुप्ता बाबी उपविजेता मध्य विधानसभा लखनऊ , राष्ट्रीय महामंत्री प्रमोद गुप्ता रामसनेही घाट, माननीय कोषाध्यक्ष पवन वैश्य बाराबंकी , पनवेल मुंबई सेडॉ सुशील कुमार गुप्ता,श्री रमेश गुप्ता, श्री राजू गुप्ता, श्री नरेन्द्र गुप्ता तथा श्रीकांत गुप्ता जी , कोलकाता से श्री रमाकांत गुप्ता एवं श्री सुरेश गुप्ता जी,डॉ अशोक गुप्ता मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली को बैज,माला,अंगवस्त्र तथा सम्मान पत्र द्वारा,माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता जी के साथ महासमिति के सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया और झंडा गीत रचयिता पद्मश्री स्व श्यामलाल गुप्त पार्षद जी की मूर्ति लखनऊ में लगने की मांग स्वीकृति करने हेतु मेयर महोदया को धन्यवाद दिया गया और दोसर वैश्य समाज की ओर से माननीया द्वय को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि लोकसभा में भाजपा की सरकार बनवाने हेतु पूरा दोसर वैश्य समाज साथ रहेगा और समाज के सक्रिय बंधुओं को संगठन और सरकार में भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग करी। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना चलते दोनों माननीया द्वारा कुछ भी नहीं कह सकने के कारण रखते हुए सभी को होली की बधाई दी और सम्मानित होने वाले बंधुओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समाज को उत्कृष्ट सेवा देने वाले प्रेरणाश्रोत बंधुओं को सम्मानित करते हुए प्रतिवर्ष एक दोसर रत्न चुनने की कड़ी में इस साल संडीला निवासी समाज के प्रति समर्पित एवं बहुत ही अध्यात्मिक बड़े भाई का प्यार देने वाले एवं कई सामाजिक संगठनों में सक्रिय सहभागिता रखने वाले श्री उमाशंकर गुप्ता जी को 2024 का दोसर वैश्य रत्न से सम्मानित किया गया।
रुढ़िवादिता से हटकर देहदान और अंगदान करने के प्रेरणाश्रोत फतेहपुर के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद गुप्ता जी के पिता स्व श्री देवेन्द्र प्रकाश गुप्ता जी एवं लखनऊ निवासी निर्मल गुप्ता जी की मां स्व श्रीमती सत्यभामा गुप्ता जी को दोसर वैश्य दधीचि सम्मान से उन्हें समाज की ओर से श्रद्धांजलि देते हुए उनके पुत्रों को सम्मान दिया गया।
समाज के हित के लिए पूरा जीवन समर्पित करने वाले स्व चौधरी हरसहाय गुप्ता चिनहट, श्री रमेश चंद्र गुप्ता राज लखनऊ, श्री श्याम लाल वैश्य लखनऊ, डॉ धनन्जय गुप्ता लखनऊ, श्री प्रताप नारायण गुप्ता सीतापुर, श्री आजाद गुप्ता लखनऊ, श्री बाबूलाल गुप्ता कानपुर, श्री ओमप्रकाश गुप्ता मुम्बई को दोसर वैश्य आजीवन समाज सेवी सम्मान प्रदान किया गया।
इंडियन आइडल(14) 2024 विजेता, दोसर समाज के चमकते सितारे वैभव गुप्ता कानपुर, मा.राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद अवधेश गुप्ता जी, माननीय नगर पालिका अध्यक्ष रामजी गुप्ता बांगरमऊ, डॉ सुशील गुप्ता मुम्बई, स्व प्रेम गुप्ता लाला भैया लखनऊ, समाज के वैवाहिक सम्बन्ध में सहायक स्व अजीत गुप्ता सहादतगंज, स्व सुंदरलाल गुप्ता यहियागंज, लखनऊ के मथुरा प्रसाद एंड संस से स्व रामनाथ गुप्ता, श्री रामचन्द्र गुप्ता मिर्ची वाले लखीमपुर, श्री श्याम कृष्ण कल्लू सुपारी वाले लखनऊ, श्री देवी प्रसाद गुप्ता घी वाले सहित ग्यारह लोगों को दोसर वैश्य गौरव प्रदान किया गया।
कोलकाता में गंगा सागर धाम मेले में वर्षों से दोसर वैश्य संघ कोलकाता द्वारा सभी श्रद्धांलुओं के निःशुल्क भोजन, चिकित्सा एवं आवास की सुविधा प्रदान कर रहे कोलकाता के रमाकांत गुप्ता तथा सुरेश गुप्ता जी,संडीला के गंगा शरण गुप्ता जी, बाराबंकी से अमित गुप्ता जी, मुम्बई से राजू गुप्ता जी एवं राकेश गुप्ता जी, लखनऊ से श्रीमती अल्पना -अमित जी, श्री आनंद जी, श्री रामप्रकाश जी, डॉ आशीष गुप्ता यूनाइटेड हास्पिटल, फतेहपुर से श्रीमती सुनीता अजय जी, श्री सतीश गुप्ता जी सहित ग्यारह लोगों को दोसर वैश्य शिरोमणि सम्मान प्रदान किया गया।
इसके साथ ही देश 9 राज्य तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से समाज के समर्पित सौ बंधुओं को दोसर वैश्य विशिष्ट सम्मान से अलंकृत किया गया।
कार्यक्रम में सुमधुर भजनों,गणपति वन्दना,राधा कृष्ण , शिव पार्वती, श्री हनुमान जी,की मनमोहक झांकियों के साथ फूलों की होली का उपस्थित बन्धुओं, मातृ शक्तियों युवा एवं बच्चो नें भरपूर आनन्द लिया।
सुरुचि पूर्ण भोजन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.