मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता 2024 धूमधाम से संपन्न

19 मार्च 2024 को विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद उ०प्र० लखनऊ के तत्वाधान में मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता -2024 का आयोजन विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद, विज्ञान भवन लखनऊ में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी लखनऊ श्री सूर्य पाल गंगवार जी के द्वारा दीप प्रज्जवलन और मां सरस्वती के माल्यार्पण से हुआ । इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा की आप सब यदि किसी एक विषय में महारत हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध रहे तो आने वाले समय में विज्ञान क्षेत्र में होने वाली तमाम नई खोजो और नवाचारों को आपका नाम से जाना जाएगा और भविष्य में आप सभी एक श्रेष्ठ वैज्ञानिक के रूप में जाने जायेंगे । इस तरह की प्रतियोगिताएं सभी में वैज्ञानिक स्वभाव को उत्पन्न करने में सहायक होंगी जो कि हमारे संविधान में भी मूल कर्तव्य के रूप में बताया गया है।

प्रतियोगिता में लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी , हरदोई, उन्नाव और रायबरेली के जिलों से लगभग 40 मॉडलों को छात्रों ने प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत रहा –

1. अनुष्का प्रजापति,

दीपांजलि – महर्षि विद्या मंदिर सीतापुर

2. शुभि दीक्षित, सनातन धर्म इंटर कॉलेज लखीमपुर खीरी

3. आजम खान राजकीय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल सरोजिनी नगर लखनऊ

4. सांत्वना प्रथम रूपक वर्मा पंडित दीनदयाल सरस्वती विद्या मंदिर लखीमपुर

 

5. सांत्वना द्वितीय उत्कर्ष वर्मा, आर बी एस बी सिंह इंटर कॉलेज, सीतापुर

 

कार्यक्रम का समापन पर संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल डॉ० प्रदीप कुमार के द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया । विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निदेशक डॉ० डी के श्रीवास्तव ने भी अपने आशीर्वचनों से प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के रूप में प्रोफेसर डॉ डी बी सिंह, प्रोफेसर डॉ विनोदिनी कटियार, प्रोफेसर डॉ पुष्पेंद्र सिंह के द्वारा निर्वहन किया गया।

इस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल श्रीमती रेखा दिवाकर, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राकेश कुमार, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जयशंकर श्रीवास्तव एवं श्रीमती मनीषा द्विवेदी, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ० दिनेश कुमार सहित जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक डॉ० डी०बी० सिंह प्रोफेसर भौतिक विज्ञान डॉ० शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वंदना तिवारी के द्वारा किया गया एवं रजिस्ट्रेशन तथा अभिलेखीकरण का कार्य पवन कुमार तिवारी, जयप्रकाश, रोहित कुमार डॉ पल्लवी शर्मा, श्रीमती वसुंधरा सक्सेना के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs