यहियागंज उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र के नेत्रत्व में सम्पन्न
दिनांक 16मार्च 2024 को यहियागंज उद्योग व्यापार मण्डल की एक बैठक एडीसीपी पश्चिम के साथ किराना भवन सुभाष मार्ग पर अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र के नेत्रत्व में सम्पन्न हुई।
बैठक का संचालन संसदीय महामंत्री प्रशान्त गर्ग ने किया।
अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने बताया कि यहियागंज बाजार शहर की सबसे पुरानी एवं घनी थोक बाजार है जो लगभग लगभग 4 किलोमीटर के दायरे में है और इसमें तीन थाने आते है चौक, बाजार खाला एवं वजीरगंज है। त्यौहारों में भीड़-भाड़ अधिक होने का टप्पेबाज फायदा उढ़ाते है टप्पेबाज एवं छिनैती की घटना बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस की मुस्तैदी जरूरी होती है इसके साथ जाम की समस्या बहुत बड़ी है रकाबगंज पुल पर रेलवे लाइन किनारे लगे ठेले खुमचे को कई बार हटाया गया फिर भी कुछ दिन बाद वह जहां के तहां हो जाते है। कई बार वाणिज्य बन्धु की बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया परन्तु स्थानीय पुलिस के द्वारा ठेले खुमचे के स्थान पर व्यापारियों की गाड़ियां उठाने लगते है। सुभाष मार्ग पर दिन भर इधर उधर लावारिस की तरीके से वाहन खड़े रहते है जिन पर कोई कार्यवाही नहीं होती है बाजार में केवल लोडिंग अन लोडिंग के समय ही वाहन खड़े हो बाकी पार्किग में खड़े करें।
ई-रिक्सा इतने ज्यादा हो गयें है जिससे रोड पर दिन भर जाम लगा रहता है चौराहौ पर चारों तरफ से कब्जा किये रहते है। रकाबगंज पुल से मेडिकल कालेज चौराहे तक घंटो जाम लगा रहता है।
बाजार में पुलिस गस्त बढ़ायी जाय सिविल वर्दी में पुलिस तैनाती की जाय जिससे रेकी करने वाले लोगों पर नजर रख सके।
सिटी स्टेस्शन तिराहा, रकाबगंज पुल, शास्त्री नगर ठाल, नक्खास चैराहे पर ट्राफिक पुलिस की तैनाती की जाय। ताकि जाम की समस्या से निदान मिल दिला सके।
एडीसीपी पश्चिम के द्वारा सभी समस्यों को ध्यान पूर्वक सुना और कहा कि हमारी प्राथमिकता है आम नागरिक की सुरक्षा एवं प्रदान करना है
और बाजार का भ्रमण कर समस्या को समक्षा। व्यापारियों से आग्रह किया जो भी कर्मचारी एवं ट्राली वाले का वेरिफिकेशन जरूर कराएं।
यहियागंज में हो रही टप्पे बाज़ी पर योजना बनाकर जल्द निष्कर्ष सामने आएगी। ADCP ने व्यापारियों से अपेक्षा की अधिक से अधिक कैमरा लगाए उस पर ध्यान दे।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र वरिष्ठ महामंत्री नीरज गुप्ता संसदीय महामंत्री प्रशान्त गर्ग, महामंत्री नरेश कुमार, अनस समशी, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, विनय गुप्ता, युवा अध्यक्ष कुश मिश्र, युवा वरिष्ठ महामंत्री समीर जैन,किराना कमेटी के अध्यक्ष रामशंकर अवस्थी, राजेन्द्र अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, धीरेन्द्र कुमार अवस्थी, अरविन्द दीक्षित, रतन चैरसिया, सुशील जायसवाल, सन्तोष राठौर, हर्षित जायसवाल, मो. रिजवान रईनी,सिद्धार्थ दीक्षित,कृष्ण गोपाल अग्रवाल, अतुल कुमार अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विभू अग्रवाल, वैभव जैन, सनी लालवानी, जितेन्द्र सुमानी, विशाल गुप्ता इत्यादि पदाधिकारी उपस्थिति रहे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.