यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में एक्स्ट्रा करिकलर एक्टिविटीज “सिनर्जी 2024” प्रतियोगिताओं का आयोजन

माननीय कुलपति महोदय प्रो० अलोक कुमार राय जी के संरक्षण में यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, में में एक्स्ट्रा करिकलर एक्टिविटीज “सिनर्जी 2024” के अंतर्गत दिनांक 17 मार्च को बी० फार्म० एवं डी० फार्म० की छात्र छात्राओं के मध्य क्रिकेट, वॉली बाल, एथेलेटिक्स एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन कियाजा रहा है I दिनांक 17 मार्च को “सिनर्जी २०२४” प्रतियोगिता का समापन हो गया और प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीया श्रेणी के विजेताओं का नाम घोषित किया गया। क्रिकेट में डी० फार्मा० द्वितीय वर्ष के छात्रों ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया एवं डी० फार्मा० प्रथम वर्ष की टीम ने द्वितीय वर्ष की टीम को जीत के लिए 63 रन का लक्ष्य निर्धरित किया तथा ६२ रन पर आल आउट करके जीत दर्ज किया। क्रिकेट का अगला मैच बी० फार्मा० द्वितीय वर्ष एवं बी० फार्मा० प्रथम वर्ष के छात्रों के बीच हुआ जिसमे बी० फार्मा० प्रथम वर्ष ने जीत दर्ज की । डी० फार्मा० प्रथम वर्ष एवं बी० फार्मा० प्रथम वर्ष के छात्रों के बीच क्रिकेट के फाइनल मैच का आयोजन किया गया जिसमे बी० फार्मा० प्रथम वर्ष विजयी हुआ। वही महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में बी० फार्मा० एवं डी० फार्मा० के छात्राओं ने क्रिकेट में प्रतिभाग लिया । बी० फार्म० की छात्राओं ने ०२ विकेट खोकर ५१ रन बनाये तथा डी० फार्म० की छात्राओं ने जीत दर्ज़ की। पुरुष क्रिकेट में मैन ऑफ़ द सीरीज अवार्ड कुलदीप गोंड ( बी० फार्मा० प्रथम वर्ष ) को दिया गया एवं महिला क्रिकेट में मानसी खरवार (डी० फार्मा० द्वितीय वर्ष) को वुमन ऑफ़ द सीरीज अवार्ड दिया गया। बास्केट बॉल प्रतियोगिता में बी० फार्मा० तृतीय वर्ष के छात्र विजयी घोषित हुए। १०० मीटर रेस पुरुष वर्ग में अभिनय कुमार (बी० फार्म० प्रथम वर्ष) प्रथम श्रेणी, आशीष कुमार मौर्य (बी० फार्म० तृतीय वर्ष) द्वितीय श्रेणी, एवं हरी ओम (डी० फार्म० द्वितीय वर्ष) तृतीया श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। १०० मीटर रेस महिला वर्ग में शालिनी (डी० फार्म० प्रथम वर्ष) प्रथम श्रेणी, पल्लवी (डी० फार्म० द्वितीय वर्ष) द्वितीय श्रेणी एवं गोल्डी (डी० फार्म० द्वितीय वर्ष) तृतीया श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। १०० मीटर रेस फैकल्टी श्री प्रशांत कुमार सिंह प्रथम श्रेणी, डॉ० अभिषेक कुमार द्वितीय श्रेणी, प्रो० पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी (निदेशक) तृतीय श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। ४०० मीटर रेस पुरुष वर्ग में अनुशील (बी० फार्म० द्वितीय वर्ष) प्रथम श्रेणी, राम किशोर (डी० फार्म० प्रथम वर्ष) द्वितीय श्रेणी, आशीष कुमार मौर्य (बी० फार्म० तृतीय वर्ष) तृतीया श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। शार्ट पुट बॉयज प्रतियोगिता में विकास (बी० फार्म० तृतीय वर्ष) प्रथम श्रेणी, सनी सिंह (डी० फार्म० द्वितीय वर्ष) द्वितीय श्रेणी, एवं रितेश (बी० फार्म० तृतीय वर्ष ) तृतीया श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। जबकि शार्ट पुट गर्ल्स प्रतियोगिता में रूचि (डी० फार्म० द्वितीय वर्ष) प्रथम श्रेणी, शालिनी (डी० फार्म० प्रथम वर्ष) द्वितीय श्रेणी, एवं दीपांजलि (बी० फार्म० प्रथम वर्ष) तृतीया श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। शार्ट पुट फैकल्टी पुरुष वर्ग श्री प्रशांत कुमार सिंह प्रथम श्रेणी, डॉ० अभिषेक कुमार द्वितीय श्रेणी,एवं श्री सौरभ शुक्ला जी ने तृतीया श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। शार्ट पुट फैकल्टी महिला वर्ग में डॉ० सौम्या सिंह, प्रथम श्रेणी, डॉ० लुबना आज़मी द्वितीय श्रेणी एवं सुश्री शिल्पा ने तृतीया श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जम्प महिला वर्ग की प्रतियोगिता में शगुन (डी० फार्म० द्वितीय वर्ष) प्रथम श्रेणी, अमृता (बी० फार्म० प्रथम वर्ष) द्वितीय श्रेणी एवं रूचि (डी० फार्म० द्वितीय वर्ष) तृतीया श्रेणी तथा लॉन्ग जम्प पुरुष वर्ग प्रतियोगिता में अनिकेश (बी० फार्म० द्वितीय वर्ष) प्रथम श्रेणी, हरी ओम (डी० फार्म० द्वितीय वर्ष) द्वितीय श्रेणी तथा गौरव (डी० फार्म० द्वितीय वर्ष) तृतीया श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। टग ऑफ़ वॉर महिला वर्ग में बी० फार्म० तृतीय वर्ष ने प्रथम तथा डी० फार्म० द्वितीय वर्ष ने द्वितीय श्रेणी में स्थान प्राप्त किया जबकि टग ऑफ़ वॉर पुरुष वर्ग में डी० फार्म० द्वितीय वर्ष ने प्रथम श्रेणी एवं बी० फार्म० द्वितीय वर्ष ने द्वितीय श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। खो खो गर्ल्स प्रतियोगिता में बी० फार्म० प्रथम वर्ष एवं बी० फार्म० तृतीय वर्ष ने संयुक्त रूप से प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। बॉलीबॉल प्रतियोगिता पुरुष के प्रथम मैच में बी० फार्म० प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमे द्वितीय वर्ष ने जीत दर्ज़ किय। इस प्रतियोगिता का द्वितीय मैच बी० फार्म० एवं डी० फार्म० के छात्रों के मध्य खेला गया जिसमे डी० फार्म० ने जीत प्राप्त किया। बॉलीबॉल प्रतियोगिता महिला वर्ग बी० फार्म० और डी० फार्म० की छात्राओं के बीच हुआ जिसमे बी० फार्म० की छात्राओं को विजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रो० पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी (निदेशक) एवं फैकल्टी मेंबर्स उपस्थित रहे । डॉ० रोहित सिंह, डॉ० सौम्या सिंह, डॉ० प्रणेश कुमार, डॉ० अभिषेक कुमार, श्री प्रशांत कुमार, मो० सईदुर्रहमान एवं श्री सौरभ शुक्ल जी ने प्रतियोगिताओं को कोआर्डिनेट किया।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs