राज्यपाल जी ने उम्मीद संस्था द्वारा संचालित शारिरिक रूप से अक्षम, मानसिक मंदित महिलाओं के आश्रयगृह ‘मातृछाया‘ का भ्रमण किया
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज लखनऊ के सरोजिनी नगर स्थित स्वयं सेवी संस्था उम्मीद द्वारा संचालित शारिरिक रूप से अक्षम, मानसिक मंदित महिलाओं के आश्रयगृह ‘मातृछाया‘ का भ्रमण किया व संबंधित महिलाओं से मुलाकात की।
इस अवसर पर राज्यपाल जी ने उम्मीद संस्था की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी बेटियों और माताओं हेतु आश्रय स्थल उपलब्ध कराया गया जो अपने परिवार से बिछुड़ गए या जिन्हें समाज ने परित्यक्त कर दिया। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे लोगों का हाथ पकड़ने वालों की संख्या कम है।
राज्यपाल जी ने कहा कि सभी नागरिकों का दायित्व है कि ऐसे लोगों की सहायता करके उन्हें योग्य स्थान पर पहुंचाया जाए।
राज्यपाल जी ने इस प्रकार के कार्य को ईश्वरीय कार्य और पुण्य कार्य की संज्ञा दी और कहा कि ऐसे कार्यों से आज समाज जुड़ रहा है।
राज्यपाल जी ने लखनऊ उद्योग भारती के सौजन्य से आश्रयगृह स्थित गोशाला का शिलान्यास एवं आश्रय गृह की संवासनियों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर मानसिक मंदित महिलाओं का उत्साहवर्द्धन किया। वे आश्रयगृह में आवासित महिलाओं से मिली तथा उनका हालचाल जाना। राज्यपाल जी ने आश्रयगृह मातृछाया में सहयोग करने सहयोगियों को सम्मानित किया।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.