लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में लोहिया जयंती मनाई गई
दिनांक 23 मार्च 2024 को लखनऊ विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में लोहिया जी की 114वीं जयंती मनाई गई जिसका शुभारंभ लोहिया जी की प्रतिमा पर लखनऊ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय जी के द्वारा माल्यार्पण से किया गया।
लोहिया पीठ के निदेशक डॉक्टर डी आर साहू तथा संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर अरविंद अवस्थी तथा डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर संगीता साहू उपस्थिति रही।
तत्पश्चात विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन कराया गया जिसके लिए जे एन यू से प्रोफेसर मैत्री चौधरी, उपस्थित रही। प्रोफेसर मैत्री चौधरी ने अपने व्याख्यान में बताया कि भाषा सामाजिक विज्ञानों को समझने का सबसे सशक्त माध्यम है तथा समाज को जोड़ने का प्रमुख साधन है। इसी चरण को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि कैसे समाजशास्त्र हमारे दैनिक जीवन को दर्शाता है और भाषा के द्वारा ही इसे समझा जा सकता है। इसे सीमित रूप में न देखकर अपने विचारों के रूप में प्रदर्शित कीजिए और सार्वजनिक जीवन में समाजशास्त्र को शामिल कीजिए।
कार्यक्रम का संचालन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर प्रतिभा राज ने किया तथा एसोसिएट प्रोफेसर अर्चना वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करके कार्यक्रम का समापन किया।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.