विवेकानंद अस्पताल में आई.वी.एफ. सेवा शुरू
सेवा भावना को सर्वोपरि मानता है विवेकानंद अस्पताल-स्वामी मुक्तिनाथानन्द जी
भगवान श्री रामकृष्ण देव जी की 188वीं जन्मोत्सव के अवसर पर विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में मंगलवार, दिनांक 12 मार्च, 2024 को दोपहर 2ः00 बजे रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के सचिव, स्वामी मुक्तिनाथानन्द जी के कर कमलों द्वारा संस्थान में इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आई.वी.एफ.) लैब का उद्घाट्न वैदिक मन्त्रोंचारण एवं आरती के साथ किया गया। उस दौरान प्रजनन रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा पांडे, एमबीबीएस, एमडी, एफआईसीओजी, एफआईसीआर लाइब्रेरियन आईएसएआर 2024-26 और गवर्निंग काउंसिल सदस्य आईसीओजी 2024-26 व स्त्री रोग विभाग डॉ. सोनिका गौऱ, एमएस (प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ) डा नीलम कुमारी व चिकित्सक, अधिकारीगण एवं अन्य कर्मचारी, उपचारिकाये व छात्र-छात्रायें मौजूद थे।
विदित हो कि विवेकानन्द पॉलीक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ, एक एन.ए.बी.एच. व एन.ए.बी.एल. मान्यता प्राप्त 350 बिस्तरों विशिष्ट अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल है। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, लखनऊ, कम से कम लागत से गुणवत्ता चिकित्सा देखभाल का विस्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। यह अस्पताल लखनऊ एवं आसपास के क्षेत्रों के साथ दूरस्थ देश नेपाल तक के मरीजों की चिकित्सा आवश्यकताओं को विगत 5 दशकों से पूरा कर रहा है।
संस्थान के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग विगत 5 दशकों से रोगियों के लिए दूरगामी सेवाओं का प्रतिपादन किया है। इसी क्रम में निःसन्तानता से ग्रसित महिला रोगियों को संतान सुख देने का प्रयास किया जायेगा। विवेकानन्द अस्पताल की देश की जानी मानी प्रजनन रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा पांडे, एमबीबीएस, एमडी, एफआईसीओजी, एफआईसीआर लाइब्रेरियन आईएसएआर 2024-26 और गवर्निंग काउंसिल सदस्य आईसीओजी 2024-26 व स्त्री रोग विभाग डॉ. सोनिका गौऱ, एमएस (प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ) के निर्देशन मेँ इस आई.वी.एफ. लैब का संचालन किया जायेगा।
*संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्द जी ने बताया कि* रामकृष्ण मठ संन्यासियों का संगठन है जो मरीजों की सेवा ईश्वर सेवा के रूप में करते हैं लेकिन यह पहली बार इस प्रकल्प के माध्यम से संयासी प्रसूता की सेवा करने का अकल्पनिय पहल किया है। उन्होंने बताया कि निःसंतानता के अभिशाप से जूझ रही महिलाओं को उचित गुणवत्तापूर्ण सेवायें प्रदान करने के लिए सदैव यह प्रतिबद्ध रहेगा। सनद रहे कि निःसंतानता से छुटकारा दिलाने के लिए तमाम व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले है जहां भारी रकम लेकर मरीजों का इलाज किया जाता है वही रामकृष्ण मिशन ने यह संकल्प लिया है कि निःसंतानता से जूझ रही महिलाओं को निःशुल्क अथवा रियायती दरों पर संतान सुख से लाभान्वित किये जाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यद्यपि आज भगवान रामकृष्ण की पावन जन्मदिवस के अवसर पर इस प्रकल्प से उद्घाटन हुआ है यह निश्चित रूप से उनके आर्शीवाद से अपने चरम पर पहुंचेगा।
*वहीं प्रजनन रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा पांडे* ने कहा कि विश्वास नही हो रहा है किसी सेवा आश्रम द्वारा जिसका संचालन संन्यासीवृन्द करते हो उसमें इस तरह के प्रकल्प की शुरूआत हो। इस पहल के लिए मैं स्वामी जी को हृदय से धन्यवाद देती हूं क्योकि उन्होंने असंभव को संभव किया है जिससे मेरे शरीर का रोम रोम स्पन्दित हो रहा है।
वही *डा0 सोनिका गौर जी ने बताया कि* संस्थान हमेसा स्त्री एवं प्रसूति रोग में अपनी उत्कृष्ट सेवाये प्रदान कर रही है आज इसी क्रम में एक और नई सेवा आई.वी.एफ. की शुरूआत श्रीरामकृष्ण देव जी की जयंती पर हुई है। अब इसके माध्यम से संस्थान निःसंतानता से जूझ रही महिलाओं के लिए सक्षम हो गया है। साथ ही उन्होंने स्वामी जी को हृदय की गहराईयों से इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया तथा यह अत्याधुनिक आई.वी.एफ लैब लखनऊ एवं आस-पास के मरीजों को रियायती दरों पर उत्कृष्ठ नैदानिक सुविधा देगी।
यह आशा की जाती है कि उपर्युक्त नवीनतम उन्नयन से संस्थान स्वामी विवेकानन्द के विचारों और आदर्शों के संदर्भ में रोगी मानव की सेवा से भगवान की ही सेवा के आर्दशों के अनुपालन में सिद्ध होगा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.