विवेकानन्द पॉलिक्लीनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में निःशुल्क थोरैसिक और वैस्कुलर सर्जरी स्पेशलिटी क्लीनिक का आयोजन

जरूरतमंदों को रियायती दरों पर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना प्राथमिकता-स्वामी मुक्तिनाथानन्दजी।

*विवेकानन्द पॉलीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में थोरैसिक और वैस्कुलर सर्जरी स्पेशलिटी क्लीनिक का आयोजन शनिवार, 30 मार्च 2024 को सुबह 9ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक डीलक्स ओ.पी.डी. में किया गया*। ताकि लखनऊ एवं आसपास की जनता को अपने मौजूदा स्वास्थ्य की जानकारी इस क्लीनिक के माध्यम से प्राप्त हो सकें। इस *क्लीनिक में थोरैसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी में 25 से अधिक वर्षों के अनुभव रखने वाले जाने-माने प्रसिद्ध कार्डियोवास्कुलर एवं थोरैसिक सर्जन,ं पूर्व कुलपति, पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (डब्ल्यू.बी.यू.एच.एस.) के प्रोफेसर (डा0) भाबातोष बिस्वास व उनकी कुशल पैरामेडिकल टीम के सहयोग से शिविर में आये हुए हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श एवं परीक्षण किया गया।*

*प्रोफेसर (डा0) भाबातोष बिस्वास* ने बाताया कि यदि कोई मरीज या उसका कोई रिश्तेदार पुरानी खांसी, बलगम वाली खांसी, हाल ही में वजन कम होना, भूख न लगना, सीने में दर्द, सांस लेने में कठिनाई, बार-बार सीने में संक्रमण, खांसी में खून आना जैसी छाती की समस्याओं से पीड़ित हैं, या फेफड़े या ग्रासनली के कैंसर से पीड़ित हैं, तो आपको परामर्श

लेना चाहिए। आप या आपका रिश्तेदार रक्त परिसंचरण और रक्त वाहिकाओं से संबंधित बीमारियों जैसे पुराने पैर दर्द, पैर में ऐंठन, हाथ और पैरों में सुन्नता, पैरों में सूजन, गैंग्रीन, वैरिकाज़ नसों से पीड़ित हैं, तो आपको परामर्श का लाभ उठाना चाहिए।

*वहीं संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानन्दजी महाराज* ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने भारत के त्याग और सेवा के राष्ट्रीय आदर्श की घोषणा की ताकि सभी समस्याओं का समाधान हो सके। इस आदर्श वाक्य को व्यावहारिक रूप से लागू करने के लिए जरूरतमंद लोगो को रियायती दरों पर चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है जिससे लखनऊ व आसपास के मरीज गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय परामर्श ले सके तथा जरूरतमंद मरीजो को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण शल्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs