श्रीराम कथा एवं श्रीमद भागवत का आज हुआ समापन
आगरा फतेहाबाद रोड स्थित पथवारी मंदिर कलाल खैरिया में चल रही श्रीराम कथा एवं श्रीमद भागवत कथा के आयोजन का आज हुआ समापन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम आज अयोध्या के राजा बनाये गए राज्य अभिषेक में श्रद्धांलूओ में बड़ी ख़ुशी थी सभी श्रोता राजा राम के भजन हमारे राम राजा बनाये जायेंगे पर झूम उठे और नाचने लगे श्री राम कथा बाबा प्रेमगिरी हरिओम महाराज जी एवं भागवत कथा नीलम शास्त्री जी के मुख़ारबिंद से सुनाई गयी कथा से सभी ग्रामवासियो में सनातन धर्म के प्रति जागरूकता दिखाई गयी
संकल्प मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने प्रेमगिरी हरिओम महाराज जी एवं नीलम शास्त्री जी का स्वागत किया
कथा में मुख्य रूप से
श्रीराम कथा प्रवक्ता बाबा प्रेमगिरी हरिओम महाराज जी, नरायन सिंह बाबू जी राम भरोसी, उमेन्द्र राजपूत,जलसिंह भूपाल,अशोक, गणेशी,योगेश, हरिमोहन, नाथूराम, मुकेश,अजय, गुड़िया, अनार देवी , शिवदेवी, प्रियंका,भुवनेश, गीतम, राहुल,विनोद,जैकी,दीपक, उमेश एवं समस्त भक्तगण उपस्थित रहे।
सभी श्रद्धांलुओं ने बड़े भक्ति भाव से कथा वाचकों का स्वागत किया
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.