श्री नरसिंह भगवान होलिकोत्सव यात्रा
होली के पावन पर्व पर , लखनऊ पस्चिम भाग द्वारा श्री नरसिंह भगवान होलिकोत्सव यात्रा नाका हिंडोला गुरुद्वारे से प्रारम्भ होकर , अम्बर मार्केट आर्य नगर , राजेंद्र नगर होते हुए राजेंद्र नगर भारती भवन पर समाप्त हुई । यात्रा में कई वरिष्ठ प्रचारक गणमान्य नागरिक , समाज के हर तबके के युवा बाल ब्रंद ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया , यात्रा में लगभग ४०० लोगों ने भाग लिया , तथा लगभग १० स्थानो पर यात्रा का भव्य स्वागत हुआ । यात्रा का प्रमुख उद्देश्य होली के सम्बंध समाज में फैली क़ुरीति ऊँच नीच तथा भेद भाव को समाप्त कर समरस स्वस्थ समाज की स्थापना करना है । होली का त्योहार आपसी भाई चारा प्रेम तथा सौहार्द पूर्ण वातावरण निर्माण कर , होली के सम्बंध में व्याप्त नकारात्मक नग्नता फूहड़ता की छवि को समाप्त करना ,एवम् स्वच्छ वातावरण निर्माण करना है ।इस यात्रा में सिक्ख समाज गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के सतपालसिंह मीत जी , हरमिंदर सिंह टीटू ,मनजीत जी , व्यापार मंडल से श्री संदीप बंसल जी , अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अद्द्यछ श्री सुरेश मवलानी जी ,भुर्जी समाज से श्री तनोज गुप्ता की , स्थानीय पार्षद श्री राजू गांधी जी राजन श्रीवास्तव जी , विभाग प्रचारक श्री अनिल जी ,ज़िला प्रचारक श्री संदीप जी श्री संजय जिंदल जी अनुज जी , युआ टोली से प्रदीप जी आयास जी आदि उपस्थित रहे ।उपस्थित समाज को विभाग प्रचारक श्री अनिल जी ने सम्बोधित किया ।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.