श्री महाकालेश्वर मंदिर में मारुति इको वेन एम्बुलेन्स में परिवर्तित कर दान में प्राप्त
श्री महाकालेश्वर मंदिर में 13 जनवरी 2024 को नईदिल्ली के दानदाता श्री विशाल गुप्ता व खंडेलवाल आनंद परिषद द्वारा एक मारुति इको वेन श्री महाकालेश्वर भगवान के चरणों मे अर्पित की गई थी । जिसकी अनुमनित राशि रूपये 06 लाख 50 हज़ार है |
जिसको पुन: खण्डेलवाल आनंद परिषद, उज्जैन द्वारा लगभग रूपये 01 लाख 65 हज़ार की लागत से एम्बुलेन्स में परिवर्तित कर श्री महाकालेश्वर मंदिर को भक्तों की सुविधा प्रदान किया गया | दानदाता द्वारा बताया गया कि, एम्बुलेन्स में आक्सीजन कन्सेंडर मशीन (जिसकी सहायता से आक्सीजन सिलेंडर की गैस समाप्त होने के बाद भी आक्सीजन बनती रहेगी), ऑटोमेटिक स्ट्रेचर, माइक सिस्टम, चिकित्सा उपकरण को सेनिटाइज करने के लिए बॉयलर, अलग से लाइट सिस्टम व इमरजेंसी किट के साथ-साथ अग्निशामक यंत्र आदि उपलब्ध है।
जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल व मंदिर प्रबंध समिति की चिकित्सा इकाई के प्रभारी डॉक्टर श्री देवेन्द्र परमार द्वारा प्राप्त किया गया। इस दौरान मंदिर प्रबंध समिति के वाहन शाखा प्रभारी श्री उमेश दीक्षित, श्री प्रकाश शर्मा, पं. श्री दीलिप उपाध्याय (चमू गुरु) , दानदाता श्री धर्मेन्द्र गुप्ता, श्री अजय जसोरिया, श्री सिद्धेश्वर दास, श्री अशोक खंडेलवाल, श्री महेश खंडेलवाल, श्री मुकेश मेंठी आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.