अनूठा है सी.एम.एस. का बाल फिल्मोत्सव
अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-२०२४) का पाँचवा दिन
छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय
लखनऊ, १९ अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में
९१ देशों की बेहतरीन शिक्षात्मक व प्रेरणादायी फिल्मों से प्रेरणा लेने छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने एक स्वर से
कहा कि सी.एम.एस. का यह बाल फिल्मोत्सव अनूठा है जो किशोर व युवा पीढ़ी को स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करने
के साथ ही जीवन मूल्यों व चारित्रिक उत्कृष्टता की शिक्षा भी दे रहा है। अभिभावकों का कहना था कि हर चीज
किताबों से या घर पर नहीं सीखी जा सकती। देश-विदेश की इन बाल फिल्मों में जीवन के विविध आयाम समाये
हुए हैं जो छात्रों को सही व गलत का चुनाव करने की योग्यता प्रदान करेंगे । बाल फिल्मोत्सव के पाँचवे दिन आज
लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों के लगभग १५००० से अधिक छात्रों ने शिक्षात्मक बाल फिल्मों से प्रेरणा ग्रहण की।
विदित हो कि इस सात-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में ९१ देशों की ५०० से अधिक शिक्षात्मक बाल फिल्में
निःशुल्क प्रदर्शित की जा रही हैं।
दीप प्रज्वलन समारोह के साथ बाल फिल्मोत्सव के पाँचवे दिन का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर फिल्म जगत
से जुड़ी प्रख्यात हस्तियों ने बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया तथापि सी.एम.एस. छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों
की अनुपम छटा बिखेरकर नैतिक व चारित्रिक उत्कृष्टता का संदेश दिया। इसके उपरान्त, बाल फिल्मों का प्रदर्शन
इल्या मित्रोफ़ानोव द्वारा निर्देशित रूस की बाल फिल्म ‘चाइल्डहुड’ से हुआ। सी.एम एस. कानपुर रोड के मेन
ऑडिटोरियम के साथ ही अन्य सात मिनी आडिटोरियम में भी देश-विदेश की अनेक फिल्मों का आज प्रदर्शन हुआ, जिनमें
द वेदर विदिन, ताज का डिनर, एबीसी इन द हास्पिटल वार्ड, द लैप ऑफ काडनेस, बड़े काम की चीज, ए डे ऑफ
डिसएबिलिटी, वाटर – स्टार मेडिसिन, बियोन्ड द स्ट्रीट, स्पेस स्टेशन विलेज, द ब्लू व्हेल चैलेन्ज, गॉड्स पॉवर हाउस,
डिफेन्डर ऑफ नेचर, एन्जल्स नेवर बैक ऑन अर्थ, आस्था का आधार हमारा परिवार, सही राह, पछतावा आदि
प्रमुख
हैं। विभिन्न देशों की अलग-अलग भाषाओं में बनी फिल्मों का अंग्रेजी व हिन्दी अनुवाद भी फेल्म के साथ-साथ ही चलता
रहता है जिससे बच्चे आसानी से फिल्म के कथानक को समझ सकें ।
बाल फिल्मोत्सव में बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु पधारे फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों ने आज एक प्रेस कान्फ्रेन्स
में पत्रकारों से मुलाकात की और बाल फिल्मोत्सव पर अपने विचार व्यक्त किये। फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों ने
एक स्वर से कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि इस प्रेरणादायी महोत्सव में पूरे विश्व की एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक फिल्में
दिखाई जा रही हैं। यह एक ऐतिहासिक अवसर है जो छात्रों को एवं खासकर युवा पीढ़ी को चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण
विकास की प्रेरणा दे रहा है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.