इन्दरप्रास्थ और गंगोत्री कॉलोनी मे प्रथम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन

रुड़की रोड स्तिथ इन्दरप्रास्थ और गंगोत्री कॉलोनी मे प्रथम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया गया जिस्मे कॉलोन्यवासियों ने ख़ातू श्याम जी की संध्या का आयोजन कराया। भजन संध्या श्री हर मिलाप नवयुवक संकीर्तन मण्डल, प्रह्लाद नगर द्वारा किया गया। भजन गायक सुधीर चाँदना और धीरज बोबल ने अपने प्यारे भजनों द्वारा संध्या मे चार चंद लगा दिये। कॉलोनी वसियों ने भजन संध्या मे खूब आनंद लिया और भगतों ने मनमोहित हो के नृत्य कर खूब रौनक़ लगाई। कार्यक्रम मैं डॉ. एन. के. अल्हावत, ब्राहम पल सिंह यादव, नरेश कारनवाल, सहदेव सिंह कबोतरा , विकास शर्मा , गुलशन तलवार, ग़ौरव शर्मा , आदि सभी कॉलोनी वसियों के सहयोग से सफल हुआ।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs