इस्कॉन मंदिर ने मंत्रोच्चारण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए धूम धाम से मनाया “राम नवमी” उत्सव
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ में 17 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को “राम नवमी” उत्सव का भव्य आयोजन हुआ l
*श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी, मन्दिर अध्यक्ष, इस्कॉन, लखनऊ के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम का प्राकट्य दिवस “राम नवमी” उत्सव का शुभारम्भ विधिवत पूजन-अर्चन एवं मंत्रोच्चारण करके किया गया, जिसके बाद क्रमानुसार अन्य सभी कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे से निम्नानुसार संपन्न हुए:-*
*1- हरिनाम संकीर्तन*
*2- पुष्पांजलि*
*3- आरती*
*”राम नवमी” उत्सव पर शहर भर से आये हुए भक्तों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने श्रद्धा सुमन भेंट किये, सभी भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ “राम नवमी” उत्सव को मनाया l साथ ही साथ वैष्णव परम्परा के अनुरूप व्रत का पालन किया l*
*कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी उपस्थित भक्तों ने स्वादिष्ट एकादशी प्रसादम (भंडारा) का आंनद लिया l*
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.