बीएचयू प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल
बीएचयू प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मुकाबला हंटर इलेवन बनाम डायनामाइट इलेवन की बीच खेला गया जिसमें डायनामाइट इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए जवाब में हंटर इलेवन की टीम 135 रन पर ऑल आउट हो गई और डायनामाइट इलेवन की टीम यह मुकाबला जीत 32 रन से जीत गई । इस मैच के में ऑफ द मैच आनंद हुए जिन्होंने 48 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए।
बीपीएल 2024 के फाइनल के मुख्य अतिथि श्री केदार नाथ सिंह जी पूर्व एमएलसी व श्री सुशील सिंह जी विधायक सैय्यदराजा रहे व अन्य अतिथियों में श्री पिंटू सिंह जी युवा नेता भाजपा , प्रो अरविंद जोशी जी, श्री कौशलेंद्र सिंह जी, डॉ नन्दलाल सिंह जी, डॉ संतोष सिंह जी , डॉ यशश्वी सिंह जी आदि लोगों ने बीपीएल 2024 के मैन ऑफ द टूर्नामेंट शिवम सिंह रहे , बेस्ट बैटस्मेंट का अवार्ड आनंद रहे , बेस्ट बॉलर का अवार्ड शिवम रहे जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 13 विकेट हासिल किया था, थर्ड विनर का अवार्ड रॉयल चैलेंजर्स बनारस की टीम रही , बेस्ट इनिग का अवार्ड दिव्यांशु रहे , बेस्ट कैच का अवार्ड हर्षवर्धन रहे ।
अतिथियों ने अवार्ड देकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया ।
टूर्नामेंट के आयोजक सत्यानारण सिंह जी ने कहा कि इस तरह का आयोजन विश्वविधालय में समय समय पर होते रहना चाहिए, हम सब का प्रयास होगा की ऐसे आयोजन हम सब सबके सहयोग से कराते रहेंगे ।
टूर्नामेंट आयोजन में मुख्य रूप से प्रियांशु सिंह, अतुल , आशीष, विकास, बाबुल , आकाश, शिवम , आदि का ने मेहनत कर आयोजन को सफल बनाया।
BPL -2024
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.