राष्ट्रीय सेवा योजना,इलाहाबाद विश्वविद्यालय ,इकाई–20 का सात दिवसीय शिविर

राष्ट्रीय सेवा योजना,इलाहाबाद विश्वविद्यालय ,इकाई–20 के सात दिवसीय शिविर में गङ्गा नाथ झा परिसर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तेज प्रकाश चतुर्वेदी के नेतृत्व में आयोजित ज्ञान सत्र में विशिष्ट अतिथि– प्रो.जया कपूर (पी.आर.ओ इलाहाबाद वि. वि) ने कहा कि” ”राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को नेतृत्व करना सिखाता है, अच्छा नेता वही होता है जो समाज का सबसे छोटा कार्य करने में स्वयं को लज्जित न महसूस करे। क्योंकि कोई कार्य स्वयं में छोटा नहीं होता है।

तत्पश्चात द्वितीय सत्र का शुभारम्भ अतिथियों(प्रो.प्रयाग नारायण मिश्र, प्रो.जया कपूर, हेमन्त शुक्ला, डॉ.नंदिनी रघुवंशी, डॉ. तेज प्रकाश चतुर्वेदी) एवं स्वयंसेवकों(महेश कुमार शुक्ल, अरुण तिवारी, शैलेंद्र,अनुराग शर्मा)द्वारा मङ्गलाचरण, सरस्वती वन्दना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।कार्यक्रम अधिकारी डॉ तेज प्रकाश ने अतिथियों का स्वागत एवं स्वागत वक्तव्य देते हुए आये अतिथियों के उद्बोधन से सभी स्वयंसेवकों को शिक्षा प्राप्त करने की बात कही।

मुख्य अतिथि–प्रो.प्रयाग नारायण मिश्र(समन्वयक संस्कृत विभाग इ वि.वि) ने स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “”हमें पर छिद्रान्वेषी नहीं बनना है , हमें आत्मान्वेषी बनना है।“” स्वयं के गुण एवं दोष का सम्यक विवेचन कर व्यवहारिक धरातल पर हमें स्वस्थ मार्ग प्रशस्त करना है। उन्होंने पुन: कहा कि गुरु का भाव ही गौरव है,गुरु समर्पण भाव सिखाता है। अत: गुरु मुख से ही हमें विद्या श्रवण करना चाहिए।

सारस्वत अतिथि–हेमन्त शुक्ला( ब्लड बैंक अधिकारी तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल बेली, प्रयागराज) ने रक्त सम्बन्धी जानकारी देते हुए रक्तदान को महादान बताया।

अतिथि वक्ता–डॉ. नंदिनी रघुवंशी(असिस्टेंट प्रोफेसर इ० वि० वि०)ने राष्ट्रीय सेवा के मूल सिद्धान्त आपसी एकता को परिभाषित करते हुए कहा कि”” एकता खोने के साथ ही हम अपनी अस्मिता भी खोते हैं।“”

हमें अपने इतिहास का स्मरण होना चाहिए जब जब अपनी एकता खोयी तब तब आताताइयों द्वारा अपनी अस्मिता खोई है।

अन्त में कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ तेज प्रकाश चतुर्वेदी ने अपनी कविता “ईश्वर का दिया हुआ कुछ अल्प नहीं होता… से स्वयंसेकों में ऊर्जा का संचार किया। तथा कहा कि अपने अंदर विद्यमान निष्ठा और सच्चाई के साथ जब हम कार्य करते हैं तो उसे कार्य को ईश्वर भी साथ देते हुए आगे बढ़ता है और वह सच्चाई से युक्त कार्य सबके कल्याण के लिए होता है।

इस अवसर पर महेश कुमार शुक्ल हरिओम तिवारी,अंशुल,पिंकेश,सोनू,लवकुश,शिवांश,मलय,अमित, शैलेन्द्र, विमलेश्वर,अनूप,विशाल,शिवम दिवाकर, करन कुमार, एवं डीएम राज सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs