लखनऊ विश्वेविद्याल में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल ने एक मिनी जॉब फेयर का आयोजन किया
लखनऊ विश्वेविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय जी के संरक्षण में , सेंट्रल प्लेसमेंट सेल ने एक मिनी जॉब फेयर का आयोजन किया ।
इस सत्र का ये आठवाँ जॉब फेयर था । वर्तमान जॉब फेयर में फ़ूड टेक्नोलॉजी और होम साइंस के छात्रों के लिए विशेष रूप से जर्मनी स्थित कंपनियों में प्लेसमेंट के लिये पाँच कंपनियों ने प्रतिभाग किया । इसमें एक्सटर्नल अफेयर मिनिस्ट्री से संबंधित फेयर स्ट्रीट कंपनी ने मैकडॉन्स्ल्ड, देहोगा , हैंडवरस्कमर फ़्रीबर्ग जैसी प्रतिष्ठित जर्मनी कंपनियों में प्लेसमेंट के बारे में बताते हुए छात्रों का साक्षात्कार किया । इसके अतिरिक लखनऊ स्थित कंपनियों ने भी तुरंत नौकरी के ऑफर देने के लिए भी कुछ प्रतिष्ठित कंपनियों ने इंटरव्यूज़ लिए ।प्रो मधुरिमा लाल डायरेक्टर प्लेसमेंट सेल ने बताया कि विदेशी कंपनियाँ हमारे छात्रों की परफॉरमेंस से बेहद प्रभावित है । शाम तक लगभग 58 बच्चों की चयन किया जा चुका है । चयन प्रक्रिया जारी है और यह लिस्ट अभी और बढ़ेगी ।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.