शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में दस दिवसीय कथक कार्यशाला

कुलपति प्रो हिमांशु शेखर झा के आदेश पर डा शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में दस दिवसीय कथक कार्यशाला का शुभारंभ* आज दिनांक 16-03-2024 को डॉ० शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, मोहन रोड, लखनऊ के अटल सभागार में अंजना वेलफेयर सोसाइटी’ एवं बिरजू महाराज कत्थक संस्थान ,लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से अपराह्न 3:00 बजे से निशुल्क 10 दिवसीय कथक कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। जिसमें ‘अंजना वेलफेयर सोसाइटी’ की सचिव एवं ‘गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय’ ग्रेटर नोएडा की *कत्थक प्रशिक्षिका माया कुलश्रेष्ठ* की गरिमामयी उपस्थिति में कथक कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। उन्होंने कथक विषयक विभिन्न पक्षों पर विस्तृत चर्चा की। इस कार्यशाला का संचालन निर्देशन विश्वविद्यालय के *सांस्कृतिक समन्वयक डॉ० कौशिकी सिंह* के द्वारा किया गया। श्री संजीव कुमार कत्थक कार्यशाला में प्रशिक्षण की भूमिका निभाएंगे। इस कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में डॉ० विजय कुमार वर्मा डॉ० अमर कुमार एवं इंटरप्रेटर चांदनी सोनबानी, पायल चौधरी, व विश्वविधालय के छात्र छात्रा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs