श्रदैय चन्द्र भानु गुप्त की ४४वी पुन्य तिथि को बड़े धूमधाम से मोती महल के प्रांगण में मनाया गया
मोतीलाल मेमोरियल सोसाइटी एवं भारत सेवा संस्थान के संस्थापक श्रदैय चन्द्र भानु गुप्त की ४४वी पुन्य तिथि को बड़े धूमधाम से मोती महल के प्रांगण में मनाया गया जिसकी अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष श्री उज्जवल रमण सिंह पूर्व मंत्री के द्वारा की गयी तथा प्रदेश के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संस्थान के पूर्व अध्यक्ष श्री आर सी ऋपाठी पूर्व महासचिव राज्य सभा, श्री राजेश सिंह महासचिव मोती लाल मेमोरियल सोसाइटी,डा० जे एन मिश्रा,डा०ओम पृकाश,डा०एस पी सिंह पूर्व कुलपति,ए.के राय, भारतीय पुलिस सेवा, रत्नेश गुप्त,डा०फिदाहुसैन अंसारी, पूर्व अध्यक्ष उच्च शिक्षा आयोग, श्री आर के सिंह, पूर्व पुलिस अधिकारी, श्री श्रीधर पांडे सम्पत्ति अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
श्री उज्ज्वल रमन सिंह अध्यक्ष मोतीलाल मेमोरियल सोसायटी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने संबोधित करते हुए कहा, कि श्रीदेय गुप्ता जी के द्वार आज से 68 वर्ष पूर्व जो समाज सेवा की छाप भारत सेवा संथान डब्लू मोती लाल मेमोरियल सोसायटी के माध्यम से छोड़ दी गई थी हम सभी को आगे बढ़ते रहना है जिसे गुप्ता जी द्वार दिखाये गए मार्ग हमेशा प्रकाशमय रहे और समाज के हर एक व्यक्ति को शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार प्रदान कर सके |
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.