सर सुन्दरलाल चिकित्साय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सभागार में सी यू जी कार्ड का उद्घाटन सम्पन

सी यु जी कार्ड का मालवीय जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर आई एम एस निदेशक बीएचयू प्रो एस एन शंखवार जी एवम सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ के के गुप्ता ,रश्मि रंजन, जोनल हेड एच डी एफ सी बैंक मनीष टण्डन द्वारा किया गया उक्त कार्ड के सन्दर्भ में प्रो एस एन शंखवार जी ने बताया की यह कार्ड कैशलेस क्लोज्ड यूजर कार्ड है जिससे स्वास्थकर्मी एवम चिकित्सक अपना एवम अपने परिवार का इलाज एवम जांच करा सकते है यह कार्ड पूर्व में चल रही व्यवस्था हेल्थ डायरी का ही डिजिटल प्रारूप है यह कार्ड 100 प्रतिशत सुरक्षित है कार्ड के सफल होने के उपरांत आम मरीजो के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा

 

अतिथियो का स्वागत

 

जोनल हेड एच डी एफ सी बैंक मनीष टंडन जी ने पुष्पगुच्छ एवम स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया

 

कार्यक्रम का संचालन कलस्टर हेड वाराणसी दीपक झा एच डी एफ सी बैंक एवम धन्यवाद ज्ञापन शाखा प्रबन्धक एच डी एफ सी बैंक अजय कुमार गुप्ता जी ने किया

 

उक्त अवसर पर डा० अमितनन्दन धर द्विवेदी, रेडियोलाजी विभाग, डा0 राजेशकुमार सिंह पी.आर ओ ,बी एच यू, नरसिंग इंचार्ज प्रकाश शर्मा, अनुराग द्विवेदी अविनाश सिंह राकेश कुमार अमित,प्रवीण द्विवेदी ,चिकित्सालय के नर्सिंग स्टाफ एवम चिकित्सक,बैंक कर्मचारी प्रमुख रूप उपस्थित रहे

 

अजय कुमार गुप्ता

 

शाखा प्रबंधक एच डी एफ सी बैंक बी एच यू 9598044005

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs