स्वीप कार्यक्रमों के अंतर्गत नवयुग कन्या महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता के कार्यकम का आयोजन

जनपद के मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करने एवम पोलिंग प्रतिशत बढ़ाए जाने के दृष्टिगत चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रमों के अंतर्गत आज नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ में मतदाता जागरूकता के कार्यकम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री सूर्य पाल गंगवार उपस्थित रहे I कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने की तथा संयोजन एवं संचालन मतदाता नोडल अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी ने किया I

 

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं कु श्रेया श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती गान से हुआ I तत्पश्चात छात्रों ने मतदाता जागरूकता संबंधी गीत प्रस्तुत किया I

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने संबोधन में लोकतंत्र के गठन और मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया की पिछली बार के लोक सभा निर्वाचन में केवल 54 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया जो की बहुत ही निराशाजनक है। उन्होंने बताया की मतदान के दिन अवकाश घोषित किया जाता है यह अवकाश छुट्टी मनाने के लिए नहीं बल्कि अपने मत का प्रयोग करने के लिए है। इस लिए हर व्यक्ति जो मतदाता है वह आगामी 20 मई को अपने घर से निकल कर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए मतदान करे।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया की मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा बूथ की लोकेशन पता करने के लिए वेबसाइट भी शुरू की गई है। कोई भी व्यक्ति https://boothlocation.in/ पर जा कर अपने बूथ की लोकेशन जान सकता है। उक्त के साथ ही इस लिंक के द्वारा आप अपने बूथ की वोटर लिस्ट भी देख सकते है। साथ ही निर्वाचन वाले दिन इस लिंक पर किस बूथ पर कितनी वेटिंग है इसकी जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

 

इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में सुंदर रंगोली बनाकर भी मतदान करने की अपील की गई I

मतदाता जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली लगभग 50 एनसीसी कैडेट्स एवं छात्राओं को पुरस्कृत किया I राष्ट्रगान एवं भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ I

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs