स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देशन में ट्रांसजेण्डर व्यक्तियों की मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु निकल गई विभिन्न रैली
मतदान को लोकतंत्र के महापर्व की तरह मनायें- जिला निर्वाचन अधिकारी
*जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के निर्देशन में भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में आज ट्रांसजेण्डर व्यक्तियों की मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित किये जाने हेतु स्वीप योजना के अन्तर्गत उन्हें मतदान हेतु जागरूक किये जाने के क्रम में सुश्री गुडडन किन्नर सदस्य जिला स्तरीय ट्रांसजेण्डर समिति लखनऊ व जिला समाज कल्याण अधिकारी लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से डालीगंज चौराहा, लखनऊ पर सुश्री सबा किन्नर, सुश्री डिम्पी किन्नर, सुश्री प्रिया किन्नर सुश्री बेबो किन्नर, सुश्री रौनक किन्नर, सुश्री कजरी किन्नर, सुश्री रूबी किन्नर, सुश्री सायरा किन्नर के अतिरिक्त श्री विवेक श्रीवास्तव अधीक्षक, श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव प्रधान सहायक व अन्य स्थानीय लोगों की उपस्थिति में नगर के विभिन्न स्थलों पर मतदाता जागरूकता रैली कार्यकम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी ट्रांसजेण्डर व्यक्ति आवश्यक रूप से मतदान करें व जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं वह भी तत्काल सूचित करें, जिससे उनका नाम वोटर लिस्ट में सम्मिलित कराये जाने हेतु कैम्प का आयोजन किया जा सके। मतदान को लोकतंत्र के महापर्व की तरह मनायें। मतदाता जागरूकता रैली में वहां उपस्थित स्थानीय लोगों, ठेला-फुटपाथ के लोगों को मतदाता जागरूकता के बारे में समझाते हुए अवश्य रूप से मतदान करने की अपील की गयी। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा रैली की समाप्ति के अंत में सभी ट्रांसजेण्डर व्यक्तियों को मतदान करने का अनुरोध किया गया व जनपद लखनऊ में वोट प्रतिशत बढ़ने की अपेक्षा की गयी।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.