115 युवाओं ने यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटिंग, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में किया रक्तदान
अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने हेतु चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री सतनाम सिंह संधू की प्रेरणा से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटिंग एवं एसीएम डब्लयू स्टूडेंट चैप्टर के द्वारा श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, पंजाब स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ एवं ब्लड बैंक होमी भाभा कैंसर इंस्टीट्यूट न्यू चंडीगढ़ के सहयोग से यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटिंग नॉर्थ केंपस, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटिंग की एडिशनल डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ मनीषा मल्होत्रा के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे और हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इस अवसर पर डिपार्मेंट आफ यूजी कोर्सेज की विभागाध्यक्ष डॉक्टर कविता गुप्ता एवं यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर जगविंदर सिंह ने भी रक्तदाताओं को बैच लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। रक्तदान शिविर में एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर जगविंदर ठाकुर का विशेष योगदान रहा।
श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि लगभग सभी अस्पतालों में रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की हमेशा बहुत कमी रहती है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा हमेशा भीषण गर्मी एवं कड़ाके की सर्दी के समय रक्त की कमी को पूरा करने हेतु लगातार रक्तदान जागरूकता शिविर लगाए जाते हैं। आज रक्तदान शिविर में 115 युवाओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की एनएसएस यूनिट के सदस्य एवं श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के दीपक शर्मा, प्रवेश शर्मा व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच के डिप्टी सेक्रेटरी जसवीर सिंह, फील्ड ऑफिसर अमरजीत सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रक्तदाताओं को प्रशंशा पत्र, स्मृति चिन्ह एवं बेज देकर सम्मानित किया।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.