5 साल बाद आया है फिर से सरकार चुनने का मौका, इससे ना चुके मतदाता – सुभाष गुप्ता
सुभाष गुप्ता ने सभी शहरवासियों को मतदान करने के अपील बोले देश हित को ध्यान में रखकर डालें वोट
गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव को लेकर अब कुछ ही समय शेष रह गया हैं और एक अच्छी सरकार चुनने के लिए हमें एक बार फिर से पाच साल बाद मौका मिल रहा है। इसलिए इस मौका का फायदा सभी मतदाताओं को उठाना चाहिए। मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है, हमें मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। यह कहना है गाजियाबाद स्विप सदस्य व गाजियाबाद रेडक्रास सभापति डा.सुभाष गुप्ता का।
संवाददाता से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए बिना किसी डर और लालच के मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए। इसके अलावा मतदान अपने निजी हितों को ना देखते हुए एक अच्छे ईमानदार और अपने क्षेत्र के विकास करने वाले उम्मीदवार को ही करें। युवा पीढ़ी को खासकर आगे आकर अपने अच्छे भविष्य के लिए वोट जरूर करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ व शिक्षित सरकार ही देश को अच्छी दिशा व उच्च स्वास्थ्य की चिंता कर सकती है । लोकतंत्र की खूबसूरती मतदान ही है। इससे सशक्त और मनचाही सरकार बनती है। ऐसे में मतदान करना बहुत जरूरी है और वह भी सोच-समझकर । जाति धर्म, समुदाय व किसी भी प्रकार के प्रलोभन से दूर रहकर मतदान करें और साथ ही अपने पडोसी, मित्रों को भी प्रोत्साहित करें ।कई लोग यह सोचकर वोट डालने से गुरेज कर जाते हैं कि हमें चुनाव से क्या लेना देना है। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। मतदान में हमें चुनाव में पूरी दिलचस्पी दिखानी चाहिए। सौ प्रतिशत मतदान होना चाहिए। हर वोटर का एक-एक वोट काफी अहमियत रखता है। इसलिए भूलना नहीं है और पूरे दिन में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक अवश्य ही समय निकालकर मतदान करने के लिए जरूर जाएं। हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि इस बार गाजियाबाद का मतदाता अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए इस बार लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड बनाने में कामयाब होकर अपने जनपद का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित करने का गौरव प्राप्त करेगा।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.