64 यूपी बटालियन एनसीसी, लखनऊ विश्वविद्यालय में एडम निरीक्षण

दिनांक 05/06/2024 लखनऊ विश्वविद्यालय के 64 यूपी बटालियन में एडम निरीक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि लखनऊ ग्रुप के कमांडर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा जी एवं 64 यूपी बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल एस के धवन एवं कॉमडिंग ऑफिसर कार्नल पी.पी.एस. चौहान उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आरंभ में समूह कमांडर को दो पायलट्स लेकर आए और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात 64 यूपी बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल एस.के. धवन ने बटालियन का परिचय दिया एवं कमांडिंग अधिकारी पी पी एस चौहान ने बटालियन में पिछले एक वर्ष में जो भी गतिविधियां कराई गई उसका सम्पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया तथा साथ ही साथ 64 यू पी बटालियन ने पूरे वर्ष में प्राप्त होने वाली उपलब्धियों की जानकारी ग्रुप कमांडर को प्रस्तुत कराई । साथ ही ग्रुप कमांडर ने शस्त्रशाला, कार्यालय के साथ संपूर्ण बटालियन का निरीक्षण किया।

कार्यक्रम के समापन के दौरान ग्रुप कमांडर कैडेट्स से मिले और सभी को एन सी सी की उपयोगिता, कैरियर विकास, सेना में ऑफिसर भर्ती तथा सम्पूर्ण जीवन में एन सी सी की उपयोगिता को बताकर उनके मनोबल को बढ़ाया I

इस अवसर पर 64 यू पी एन सी सी बटालियन लखनऊ विश्वविद्यालय के एन. सी. सी. ऑफिसर डॉ रजनीश कुमार यादव,

, सूबेदार मेजर भूपेंद्र सिंह, ट्रेनिंग जेसिओ नायब सूबेदार राम कृष्णा तिवारी, बटालियन का अन्य ट्रेनिंग स्टॉफ, सिविल स्टाफ तथा एन. सी. सी. के कैडेट्स उपस्थित थे I

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs