7वीं इंटर स्टेट रोइंग चैंपियनशिप : उत्तर प्रदेश की रूपल व अभया ने महिला डबल स्कल्स में जीता कांस्य पदक

उत्तर प्रदेश की रूपल यादव व अभया भारती ने 7वीं इंटर स्टेट रोइंग चैंपियनशिप में महिला डबल स्कल्स में कांस्य पदक अपने नाम किया।
पुणे के आर्मी रोइंग नोड में गत 1 से 6 दिसंबर 2024 तक आयोजित इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश यूथ रोइंग टीम में शामिल यूपी की जोड़ी ने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन 08:57.1 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रही।


उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा ने बताया कि इस स्पर्धा में केरल की अनश्वरा अजीत व हरिप्रिया विनेश ने 08:08.9 के समय के साथ स्वर्ण व ओडिशा की धनश्री भास्कर सिंह व अक्षरदा निगाल ने 08:13.8 के समय के साथ रजत पदक जीता।
प्रयागराज की रूपल यादव व गोरखपुर की अभया भारती के कांस्य पदक जीतने पर उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डा.दिनेश शर्मा (सांसद), संरक्षक पवन सिंह चौहान (एमएलसी), डॉ. आरपी सिंह (सेवानिवृत्त आईपीएस) व राजीव त्रिवेदी (सेवानिवृत्त आईपीएस), अध्यक्ष रानी पक्षालिका सिंह (एमएलए), चेयरमैन रेणुका मिश्रा (आईपीएस), चयन समिति के चेयरमैन आदित्य मिश्रा (आईपीएस) सहित आईपीएस विनोद कुमार सिंह व गोपाल गुप्ता (सेवानिवृत्त आईपीएस) ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs