UP Diwas 2024

download-4-3

Overview

  • ID No

    20372
  • Organiser

    Lucknow communication society
  • Date & Time

    29/01/2024 10:00 AM - 30/01/2024 5:59 PM
  • Contact

    9335222238
  • Place

    मवैया पार्क , लखनऊ

About This Event

लखनऊ कम्यूनिकेशन सोसाइटी

की ओर से मवैया पार्क , लखनऊ में

उ०प्र० दिवस 2024

के अंतरगत भजन, लोक गायन, व एकल नाटय प्रस्तुति

माँ का दर्द

नाटक का वृहद आयोजन

🗓️29 व 30 जनवरी 2024

📍मवैया पार्क , लखनऊ

लखनऊ। शहर की सक्रीय सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था लखनऊ कम्यूनिकेशन सोसाइटी की ओर से उ०प्र० दिवस 2024 के अंतरगत भजन, लोक गायन, व एकल नाटय प्रस्तुति माँ का दर्द नाटक मवैया पार्क लखनऊ में वृहद आयोजन सोमवार 29 व 30 जनवरी 2024 को किया जा रहा है। इस अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन भी होगा।

संस्था की समाज सेविका, अभिनेत्री, संयोजिका, सचिव व निर्देशक विजय लक्ष्मी गुप्ता ने बताया कि हमारी संस्कृति हमारी धरोहर जो हमारी पहचान है अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु हम अपनी आने वाली पीढ़ी को भी अपनी माटी अपने देश से जोड़ कर रखने के लिए समय समय पर इस तरह के आयोजन करते रहने से हम अपनी संस्कृति को जीवंत और यथाशील बनाते है जो हमारा गर्व और हमारी पहचान को दर्शाता है

संस्था नव अंशिका फाउंडेशन की अध्यक्षा व समाजसेविका नीशू त्यागी ने बताया कि उ०प्र० दिवस 2024 के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमे कला संस्कृति समाजसेवा पत्रकारिता आदि सभी विधा से जुडे लोगो को सम्मानित किया जाएगाI

प्रोफेसनल कोरियोग्राफर व अभिनेत्त्री मधु सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा एकल अभिनय कर मां के अथाह प्रेम और समर्पण को दर्शाने हेतु नाटय प्रस्तुति नाटक माँ का दर्द का मंचन भी किया जा रहा है जिसका निर्देशन समाज सेविका,अभिनेत्री संयोजिका, सचिव व निर्देशक विजय लक्ष्मी गुप्ता के द्वारा किया गया हैI

 

निवेदन

विजय लक्ष्मी गुप्ता     

समाजसेविका,अभिनेत्री

संयोजिका, सचिव व निर्देशक,

लखनऊ कम्यूनिकेशन सोसाइटी

9335222238, 8604535051

Details

  • Organiser Lucknow communication society
  • Date & Time 29/01/2024 10:00 AM - 30/01/2024 5:59 PM
  • Contact 9335222238
  • Place मवैया पार्क , लखनऊ

Leave feedback about this