Overview
-
ID No
20415 -
Organiser
TAFWA, LUCKNOW -
Date & Time
24/01/2024 10:00 AM - 04/02/2024 5:59 PM -
Contact
9335222238 -
Place
थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन & फिल्म अकादमी 20, ए. बी. ब्लॉक, दिलीपपुर टॉवर, सप्रु मार्ग, हज़रत गंज, लखनऊ
About This Event
उ०प्र० दिवस 2024
*राम भक्ति से ओत प्रोत उ०प्र० दिवस 2024 के आयोजन में होगा गीत संगीत नृत्य व नाटक का धमाल*
*2024 स्वर्णिम साल, राम लला आए अपने धाम जिसमे उत्तर प्रदेश दिवस पर संगीत में होगा राम नाम और नाटकों का मंचन*
*लखनऊ। शहर की सक्रीय सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा उ०प्र० सरकार की नीतियो का प्रचार प्रसार के साथ ही कला एव संस्कृति के उत्थान के लिए विगत सात वर्षों से लगातार कार्य करते रहे हैI एसोसिएशन के द्वारा समय-समय पर गीत संगीत नृत्य व लखनऊ महोत्सव नाटय समारोह का भी सफलतापूर्वक आयोजन कराया जाता रहा हैI*
*🗓️ दिनाक 24 जनवरी 2024 से 4 फ़रवरी 2024
📍 थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन & फिल्म अकादमी 20, ए. बी. ब्लॉक, दिलीपपुर टॉवर, सप्रु मार्ग, हज़रत गंज, लखनऊ
तक संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित उ०प्र० दिवस 2024 में थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे दस दिवसीय गीत संगीत नृत्य व नाटय समारोह का आयोजन होने जा रहा हैI*
*एसोसिएशन के सचिव दबीर सिददीकी ने बताया कि हमारी संस्कृति हमारी धरोहर जो हमारी पहचान है अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु हम अपनी आने वाली पीढ़ी को भी अपनी माटी अपने देश से जोड़ कर रखने के लिए समय समय पर इस तरह के आयोजन करते रहे है, हम अपनी संस्कृति को जीवंत और यथाशील बनाते है जो हमारा गर्व और हमारी पहचान को दर्शाता हैI*
*नव अंशिका फाउन्डेशन की अध्यक्ष एव समाजसेवी नीशू त्यागी ने बताया कि 2024 स्वर्णिम साल, राम लला आए अपने धाम इस बार उत्तर प्रदेश दिवस पर दस दिवसीय गीत संगीत नृत्य में होगा राम नाम और नाटकों की धूम पूरे उ०प्र० मे धमाल मचायेगीI सभी संस्थाए या कलाकार जो 24 जनवरी 2024 से 4 फ़रवरी 2024 तक उ०प्र० दिवस 2024 में गीत संगीत नृत्य व नाटक की प्रस्तुति देना चाहते हैं, वह अपना आवेदन 22 जनवरी तक फिल्म अकादमी 20, ए. बी. ब्लॉक, दिलीपपुर टॉवर, सप्रु मार्ग हज़रत गंज लखनऊ मे या ईमेल:-tafwaup @gmail. com, अथवा व्हाट्सअप न० 9335222238, 8604535051 पर जमा कर सकते हैI*
*भवदीय*
*दबीर सिददीकी*
*सचिव*
*थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन & फिल्म अकादमी 20, ए. बी. ब्लॉक, दिलीपपुर टॉवर, सप्रु मार्ग हज़रत गंज लखनऊ*
*9335222238, 8604535051*
Details
- Organiser TAFWA, LUCKNOW
- Date & Time 24/01/2024 10:00 AM - 04/02/2024 5:59 PM
- Contact 9335222238
- Place थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन & फिल्म अकादमी 20, ए. बी. ब्लॉक, दिलीपपुर टॉवर, सप्रु मार्ग, हज़रत गंज, लखनऊ
Leave feedback about this
You must be logged in to post a comment.