अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के सुनहरे अवसर पर नारी दिवस विशेष कवि सम्मेलन का बेहद सफल आयोजन  

प्रगतिशील मानव कल्याण संस्थान एवं रत्नगिरि सेवा संस्थान द्वारा राज्य खादी एग्जीबीशन नेशनल पीजी कालेज लखनऊ में हुआ । कार्यक्रम में आमंत्रित कवि / कवयित्री आकांक्षा अवस्थी ,पलक यादव ,मोहन सिंह बिष्ट ,प्रतिभा श्रीवास्तव ,सुधा राज बोधवी ,श्वेता शुक्ला ,ख़ुशबू गौतम,डा॰ सरिता सदा बहार ,डा॰ रीमा सिन्हा ,कुसुम गुप्ता ,सुधा मिश्रा ,उमा लखनवी,डा॰ रश्मि श्रीवास्तव ,मंजू श्रीवास्तव ,शालिनी राय निगम ,अनीता अरोड़ा ,अनुपमा श्रीवास्तव , वर्षा जिंदल इत्यादि उच्च स्तरीय कवि कवयित्रियों नें गीत ग़ज़ल गाकर समाँ बांध दिया ।

राज्य स्तरीय पुरस्कृत श्री मती राधा बिष्ट जी का सम्मान हुआ एवं सुभाष गुरुदेव जी , प्रमोद श्रीवास्तव जी , दिनेश गिहार जी , मीना भारती जी , ममता जिन्दल जी की गरिमामय उपस्थिति रही । कार्यक्रम की संचालनकर्ता श्रीमती प्रतिभा बाल्यान जी के संचालन पर श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गये । कार्यक्रम की अध्यक्षता की डा॰ राधा बिष्ट (संस्थापक : प्रगतिशील मानव कल्याण संस्थान) एवं शक्ति बाजपेयी सरल (संस्थापक : रत्नगिरि सेवा संस्थान) नें , एवं सफल नियोजनकर्ता के रूप में शिखा सिंह पटेल जी ने अपना पूर्ण सहयोग दिया ।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs