श्री ठाकुर राय मिशन ट्रस्ट एवं गंगा इंटरनेशनल स्कूल अमेठी के द्वारा आयोजित पथ प्रदर्शक सम्मान समारोह में अमेठी के आठ सितारों को सम्मानित किया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय ध्रुव कुमार त्रिपाठी एम एल सी विधानपरिषद उत्तर प्रदेश रहे एवं प्रथम विशिष्ट अतिथि श्री मिथिलेश शुक्ल एडिशनल कमिश्नर कानपुर डिविजन रहे द्वितीय विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंजू कसौधन चेयरमैन,अमेठी रही। डॉ सतीश राय एवं श्री ठाकुर राय जी के सम्मान में श्री ठाकुर राय मिशन ट्रस्ट एवं गंगा इंटरनेशनल स्कूल ने कल दो बहुत महत्वपूर्ण पुरस्कार प्रारंभ किये, जिसमे एक श्री ठाकुर राय सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान और दूसरा डॉ सतीश राय लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड है।

कल 4 सितारों को श्री ठाकुर राय सर्वोच्च शिक्षक सम्मान से नवाजा गया जिसमे प्रथम श्री अखिलेन्द्र कुमार मिश्र असिस्टेंट प्रोफेसर एम.बी.पी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आशियाना, लखनऊ , द्वितीय डॉ रामशंकर पाण्डेय प्रवक्ता,ए एच इंटरकॉलेज मुसाफिरखाना,अमेठी तृतीय श्री नवल किशोर सिंह प्रधानाचार्य श्री शिव प्रताप इंटरकॉलेज अमेठी एवं चतुर्थ श्री दुखराम जी शिक्षक कम्पोजिट विद्यालय बनवारीपुर ब्लॉक भेटुआ अमेठी रहे । समाज के विभिन्न क्षेत्रों से विशिष्ट एवं अपने कार्य से समाजसेवा करने हेतु 4 अन्य सितारों को डॉ सतीश राय लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया जिसमे मेडिकल के क्षेत्र से 90 के दशक से अमेठी के स्वास्थ्य की देखरेख करने वाले डॉ विनोद सिंह जी रहे, समाजसुधार क्षेत्र से गायत्री परिवार से जुड़े डॉ त्रिवेणी सिंह जी पूर्व प्राचार्य आर आर पी जी कॉलेज अमेठी रहे, जिन्होंने नशा मुक्ति अभियान छेड कर कई नौजवानो का जीवन संवारा , शिक्षा के क्षेत्र से श्री दिनेश सिंह जी पूर्व प्रवक्ता जनता इंटरकॉलेज रामगंज अमेठी रहे जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिए हैं , पत्रकारिता के क्षेत्र से श्री सूर्य प्रकाश सिंह जी वरिष्ठ संपादक अमर उजाला रहे। इन सभी का समाज एवं शिक्षा के प्रति समर्पण को देखते हुए विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। विद्यालय में वार्षिकोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ छोटे छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सब का मन मोह लिया । कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री शरदेन्दु राय, श्री ललितेन्दु राय असिस्टेंट कमिश्नर, डॉ त्रिवेणी सिंह ,श्री शिवभूषण उपाध्याय , श्री जय प्रकाश द्विवेदी,श्री सतीश शुक्ल, श्री डी बी सिंह, श्री राजकिशोर जी , श्री राजेश सिंह , श्री ओ पी सिंह , श्री रामप्रकाश सिंह , के साथ तमाम इण्टर कॉलेज के 20 प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन श्री श्याम सुंदर मिश्र जी ने बहुत ही शानदार तरीके से किया जिसकी सभी ने चौतरफा तारीफ की । अंत मे मुख्य अतिथि एवं विशिस्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया , सभी ने प्रतिभागी छात्रों एवं विद्यालय प्रशासन की बहुत तारीफ की और शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Blogs
What's New Trending

Related Blogs